टीजी टू की मनमानी से दस बीघे की मूंग की फसल सूखने की कगार में

0
73

अवधनामा संवाददाता

किसान ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कनेक्शन जोड़ने की लगाई गुहार

हमीरपुर। सुमेरपुर क्षेत्र के टेढ़ा सबस्टेशन के टीजीटू की मनमानी के चलते किसान की दस बीघे की मूंग की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। पीड़ित किसान ने जिलाधिकारी से शिकायत कर नलकूप का कनेक्शन जुड़वाए जाने की मांग की है।
भौरा गांव निवासी किसान शिवनरेश ने बताया कि उसकी दादी सुमन देवी के नाम निजी नलकूप का विद्युत कनेक्शन है। रबी की फसल ओलावृष्टि से बर्बाद हो जाने के कारण उसने मूंग की फसल बो रखी है। लेकिन टेढा सबस्टेशन के टीजीटू संतोष कुमार ने उनके निजी नलकूप का कनेक्शन काट दिया है। जिससे 10 बीघे में बोई गई मूंग की फसल सूखने की कगार में पहुंच गई है। कनेक्शन काटे जाने की शिकायत जब उसने उपखंड अधिकारी एसपी मिश्रा से की तो उन्होंने तत्काल कनेक्शन जोड़ने के निर्देश दिए थे। लेकिन टीजीटू मनमानी करते हुए विद्युत कनेक्शन नहीं जोड़ रहे हैं। पीड़ित किसान का आरोप है कि यह कर्मी सबस्टेशन में लंबे समय से तैनात है और यह निजी नलकूपों धारकों को परेशान करने व अवैध उगाही के लिए जानबूझकर उनके कनेक्शन काट देता है। पीड़ित किसान का कहना है कि अगर कनेक्शन नहीं जोड़ा गया तो उसकी मूंग की फसल बिना पानी के सूख जाएगी। जिससे उसके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।टीजी टू का कहना कि एक खंभे के इम्सुलेटर से तार उतरा हुआ है उसे चढ़ा कर शाम तक कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here