अवधनामा संवाददाता
अतर्रा/बांदा। गांव की समस्या गांव की समस्या गांव में समाधान करने को लेकर ग्रामीण जन चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत तहसीलदार रामचंद्र सिंह ने मोहतरा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं एक दर्जन प्रार्थना पत्रों का मौके में ही किया निस्तारण ।
शासन की मंशा अनुसार गांव की समस्या का समाधान गांव में ही लोगों को मिले की भावना के साथ चलाए जा रहे ग्रामीण जन चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील के ग्राम मोहतरा में तहसीलदार रामचंद्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लंबे समय से बिजली-पानी आवास राशन कार्ड समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर सैकड़ों किसानों ने चौपाल में भागीदारी की ग्रामीणों की मिले शिकायत पत्र में लगभग एक दर्जन प्रार्थना पत्रों का मौके में ही निस्तारण कर श्री सिंह ने अन्य प्रार्थना पत्रों को तत्काल संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए बताते चलें कि लंबे समय से लोग अपनी समस्याओं को लेकर तहसील व आला अधिकारियों के चक्कर काटते रहे हैं लेकिन अब शासन की मंशा अनुसार गांव की समस्या का समाधान गांव में ही देने को लेकर ग्रामीण जन चौपाल कार्यक्रम लगातार जारी हैं तहसीलदार रामचंद्र सिंह ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण तहसील व आला अधिकारियों के यहां शिकायत पत्र लेकर जा रहा था जिसमें ग्रामीणों के समय व धन की भी बर्बादी हो रही थी जिस से निजात दिलाने के लिए गांव-गांव जाकर चौपाल लगाकर किसानों व ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि आगे भी लगातार तहसील अंतर्गत आने वाले गांव में चौपाल लगाकर बिजली पानी सड़क सहित विभिन्न मुद्दों पर किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।