Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeItawaशिक्षक शमसुद्दीन को मिलेगा शिक्षा श्री अवार्ड 2026

शिक्षक शमसुद्दीन को मिलेगा शिक्षा श्री अवार्ड 2026

इटावा। जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम मलाजनी में स्थित पी एम श्री प्राथमिक विद्यालय(अंग्रेजी माध्यम)के सेवानिवृत अद्यापक शमसुद्दीन सईदी शम्स क़ो शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट उपलबधियों,सराहनीय,उल्लेखनीय नवाचार कार्यों के लिए शिक्षा श्री अवार्ड 2026 से सम्मानित किया जायगा।

उक्त जानकारी स्वयं शमसुद्दीन सईदी शम्स ने दी है।उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार उन्हें आगामी राष्ट्रीय युवा दिवस के एक दिन पूर्व 11 जनवरी 2026 रविवार क़ो एक भव्य कार्यक्रम आयोजित शेफील्ड स्कूल पीराने कलियर रुड़की हरिद्वार( उत्तराखण्ड)में पंचम अ,भा,शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदान किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी अनेको अवार्ड देश तथा विदेशों से प्राप्त कर नाम रौशन कर चुके है शिक्षा जगत उन पर गर्व करता है।श्री शम्स की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के अनेकों शिक्षक शिक्षिकाओं सहित उनके शुभ चिंतकों ने उन्हें शुभकामनायें तथा बधाई दी है तथा शिक्षा जगत से जुड़े अनेको महानुभावो,छात्र-छात्राओं,मित्रो तथा परिवार के सदस्यों ने भी उन्हें शुभकामनायें दी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular