तत्‍वन ने कानपुर में किफायती और सुलभ हैल्‍थकेयर सुविधा प्रदान करने के लिए नया सेंटर लॉन्‍च किया

0
185

कानपुर: भारत के अग्रणी टेलीमेडिसिन प्रदाताओं में से एक तत्‍वन ई-क्‍लीनिक्‍स ने कानपुर,उत्‍तर प्रदेश में अपना नया सेंटर लॉन्‍च करने की घोषणा की है। यह कंपनी द्वारा उन्‍नत स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचाने की विस्‍तार योजना का हिस्‍सा है और इसके कारोबार के तहत् महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है।
तत्‍वन ई-क्‍लीनिक्‍स का नया सेंटर – शिव कृपा मेडिकल एंड सर्जिकल समुदाय के स्‍तर पर उन्‍नत, किफायती स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की कमियों को दूर करने के लक्ष्‍य को ध्‍यान में रखकर खोला गया है। इस सेंटर में, अत्‍याधुनिक टेलीमेडिसिन टैक्‍नोलॉजी की मदद से एक्‍सपर्ट डॉक्‍टरों के साथ कंसल्‍टेशन, डायग्‍नॉस्टिक सेवाओं और दवाओं आदि को उपलब्‍ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर, आयुष मिश्रा, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, तत्‍वन ई-क्‍लीनिक्‍स ने कहा, ”हम कानपुर में अपना नया सेंटर पेश करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं,जो कि स्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को सभी के लिए सुलभ बनाने के हमारे लक्ष्‍य को आगे बढ़ाएगा और बिना भौगोलिक दूरियों के स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं मुहैया कराएगा। टेलीमेडिसिन टैक्‍नोलॉजी का लाभ उठाते हुए,हम दूरदराज के इलाकों में रहने वाले मरीज़ों के लिए चिकित्‍सा सेवाएं सुलभ बनाएंगे और उन्‍हें अनुभवी मेडिकल प्रोफेशनल्‍स से कनेक्‍ट करेंगे ताकि उन्‍हें समय पर आवश्‍यकतानुसार स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं मिल सकें।”
शिव कृपा मेडिकल एंड सर्जिकल की ओनर सुश्री दीक्षा परवाल ने इस बारे में कहा, ”हम कानपुर में हैल्‍थकेयर सुविधाओं तक पहुंच में सुधार लाने के लिए काम करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। यह पार्टनरशिप अत्‍याधुनिक मेडिकल केयर उपलब्‍ध कराने की दिशा में बढ़ाया गया महत्‍वपूर्ण कदम है। उन्‍नत गुणवत्‍ता वाली उपचार सेवाओं तथा क्रिएटिव हैल्‍थकेयर सॉल्‍यूशंस को उपलब्‍ध कराने की तत्‍वन की प्रतिबद्धता हमारे अपने आदर्शों के अनुरूप है। हम मिलकर, कानपुरवासियों के लिए किफायती कीमतों पर हैल्‍थकेयर सॉल्‍यूशंस उपलब्‍ध कराएंगे। हम तत्‍वन के साथ इस पार्टनरशिप की सफलता को लेकर काफी आशावान हैं जो मरीज़ों की सेहत और उनकी वैल-बींग में सुधार लाने में मददगार साबित होगी।”
तत्‍वन ई-क्‍लीनिक्‍स भारत में टेलीमेडिसिन के क्षेत्र में क्रांति का सूत्रपात करने के अग्रिम मोर्चे पर रही है जो पारंपरिक हैल्‍थकेयर डिलीवरी की चुनौतियों से निपटने के लिए टैक्‍नोलॉजी के इस्‍तेमाल पर जोर देती है। देशभर में अपने सेंटर्स के लगातार बढ़ते नेटवर्क के जरिए, कंपनी भारत की विशाल और विविधतापूर्ण आबादी के लिए लगातार बढ़ रही हैल्‍थकेयर जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है।
कानपुर में शिव कृपा मेडिकल एंड सर्जिकल सेंटर का लॉन्‍च वास्‍तव में, शहरवासियों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में सुधार लाने के तत्‍वन ई-क्‍लीनिक के दृढ़ संकल्‍पों का परिणाम है। हैल्‍थकेयर के क्षेत्र में कंपनी की आधुनिक पहल ने देश में हैल्‍थकेयर के परिदृश्‍य को नए सिरे से परिभाषित किया है। हम समुदाय के स्‍तर पर इस नए सेंटर के रचनात्‍मक प्रभावों को देखने के लिए उत्‍सुक हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here