टाटा मोटर्स ने पश्चिम बंगाल सरकार को 218 विंगर वेटरनेरी वैन्‍स की डिलीवरी की

0
166

विभिन्‍न फीचर्स से लैस और कस्‍टमाइज्‍ड विंगर का इस्‍तेमाल पश्चिम बंगाल सरकार के पशु संसाधान विकास विभाग द्वारा किया जाएगा

कोलकाता: वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली भारत की अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स ने आज पश्चिम बंगाल सरकार को 218 विंगर वेटरनेरी वैन्‍स की डिलीवरी की है। इन वाहनों को पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल सरकार के माननीय पशु संसाधन विकास मंत्री श्री स्‍वपन देबनाथ ने हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल सरकार और टाटा मोटर्स के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। विशेष रूप से कस्‍टमाइज की गई टाटा विंगर का इस्‍तेमाल पशु संसाधन विकास विभाग द्वारा पशुओं और मवेशियों के कल्‍याण के लिये किया जाएगा। सरकारी निकाय के नियमों और शर्तों के अनुसार टाटा मोटर्स शीर्ष बोलीकर्ता बनकर उभरी और इसने अत्‍याधुनिक खूबियों से लैस फुली-बिल्‍ट विंगर वेटरनेरी वैन्‍स के बेड़े की डिलीवरी की। ई-बिडिंग की प्रक्रिया सरकारी ई-मार्केटप्‍लेस के माध्‍यम से हुई थी।

इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए, श्री विनय पाठक, वाइस प्रेसिडेंट, प्रोडक्‍ट लाइन- एससीवी, पीयू एण्‍ड वैन्‍स, टाटा मोटर्स, ने कहा, “पशु स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा परिवहन को बेहतर बनाने की दिशा में टाटा मोटर्स की मजबूत प्रतिबद्धता के साथ, हम पश्चिम बंगाल सरकार को 218 विंगर वेटरनेरी वैन्‍स की डिलीवरी करके खुश हैं। हम पूरे राज्‍य में पशु-चिकित्‍सा सेवाएं प्रदान करने के सरकार के विज़न के साथ जुड़कर प्रसन्‍नता हो रही है। टाटा विंगर के वर्सेटाइल प्‍लेटफॉर्म पर बनी यह वेटरनेरी वैन राज्‍य में सुगम परिचालन को आसान बनाने के लिये तैयार की गई हैं।”

टाटा विंगर 2.2-लीटर इंजन से पावर्ड है, जिसका टॉर्क और ईंधन क्षमता बेहतर है। यह एक इको स्विच और गियर शिफ्ट एडवाइजर की पेशकश भी करती है, जोकि ईंधन क्षमता बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा, विंगर का एंटी-रोल बार्स और हाइड्रोलिक शॉक एब्‍जॉर्बर्स वाला स्‍वतंत्र फ्रंट सस्‍पेंशन सुगम संचालन सुनिश्चित करता है, और इसकी मोनोकॉक बॉडी डिजाइन कार-जैसी ड्राइविंग डायनैमिक्‍स प्रदान करती है और इसमें नॉइज़, वाइब्रेशन एवं हार्शनेस (एनवीएच) का स्‍तर कम है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here