आईवियर के नये कैंपेन में तापसी पन्नू

0
559

 

लखनऊ: दुनिया भर में लोकप्रिय आईवियर ब्रांड वोग आईवियर इस साल अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इस खास मौके पर समर सीजन को ध्यान में रखते हुए वोग अपने नए कैंपेन को लेकर सामने आया है जिसमे इंडिया की ब्रांड फेस और बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू दिखाई दे रही हैं। वोग ने एक खास मैसेज ‘वी आर सुपरस्टार’ का मैसेज इस कैंपेन के साथ दिया है। जो ब्रांड की खासियत जैसे सेल्फ बिलिफ,सेल्फ ट्रस्ट और सेल्फ कॉन्फिडेंस को दिखाता है। इस फिल्म का ओरिजनल साउंड ट्रैक सिंगर और सॉन्ग राइटर काव्या त्रेहन ने किया है। जिसमे एक नई उमंग, कॉन्फिडेंस की स्पिरिट तो देखने को मिलती ही है साथ ही वॉग आई वियर की जो अपनी एक अपील है वह भी इसमें देखने को मिल रही है।
तापसी ने कैंपेन फिल्म में आई वियर ब्रांड वोग का एक खास कलेक्शन पहना है जो बहुत ही स्टाइलिश, कलरफुल है जो अपने आप में यूनिक है। तापसी कैंपेन फिल्म में बहुत ही क्लासी, स्टाइलिश और ट्रेंडी लग रही है। इस कैंपेन फिल्म को वोग की 50वी एनिवर्सरी के मौके पर रिलीज किया जाएगा। “जैसा कि हम वोग आईवियर की एनिवर्सरी का जश्न मनाते हुए एक बड़े और अहम् साल में कदम रख रहे हैं, ऐसे में यह कैंपेन ब्रांड की कोर वेल्यूस को बढ़ता है जो कि एक महत्वपूर्ण पल है। हम न केवल अपने सुपरस्टार तापसी पन्नू के साथ इस तीसरे कार्यकाल की सफलता का जश्न मना रहे हैं, बल्कि हमारे तमाम कंज्यूमर्स भी जो इस कैंपेन के केंद्र में हैं, सुपरस्टार की तरह ही अपने रोजमर्रा के जीवन में अहम् भूमिका निभा रहे हैं।” गुंजन सैगल, ब्रांड ग्रुप हेड – लक्ज़री, प्रीमियम एंड फास्ट फैशन ने कहा।वोग आईवियर स्टाइल्स के यह लेटेस्ट कलेक्शन सभी प्रमुख स्टोर्स एवं टाइटन आईप्लस, अमेज़न इंडिया, एजियो, नायका, टाटाक्लिक एवं सनग्लास हट जैसे ऑनलाइन पोर्टल्स पर मौजूद है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here