Sunday, October 12, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAgraआगरा मंडल में 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक ‘स्वच्छोत्सव

आगरा मंडल में 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक ‘स्वच्छोत्सव

आगरा। रेलवे मंडल आगरा द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है। इस बार पखवाड़े को विशेष रूप से स्वच्छोत्सव की तरह मनाया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल ने बताया कि पूरे पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग विषय पर स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसकी शुरुआत सभी स्टेशनों पर शपथ ग्रहण से की जाएगी। अभियान में सफाई, वृक्षारोपण, प्रतियोगिताएं, मैराथन, नुक्कड़ नाटक, वेस्ट टू आर्ट और जल स्रोतों की सफाई जैसी गतिविधियां शामिल की गई हैं।
रेल मंडल ने इस अभियान के लिए लगभग दो हजार ऐसे स्थानों की पहचान की है जहां नियमित सफाई नहीं हो पाती।

यहां विशेष अभियान चलाकर सफाई कराई जाएगी और निकले कूड़े का वैज्ञानिक निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान संपूर्ण स्वच्छता, स्वच्छता लक्ष्य इकाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर जैसी थीम दिवस मनाए जाएंगे। साथ ही युवाओं को जोड़ने के लिए यूथ कैंपेन चलाया जाएगा और स्वच्छता पर जागरूकता के लिए नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। रेल मंडल ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन और स्टेशन पर गंदगी न फैलाएं, गीले-सूखे कूड़े के लिए लगाए गए अलग-अलग डिब्बों का प्रयोग करें, सिंगल यूज़ प्लास्टिक से बचें, पान-गुटखा का सेवन स्टेशन परिसर में न करें और टॉयलेट में किसी भी प्रकार का कूड़ा न डालें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular