Tuesday, September 2, 2025
spot_img
HomeEntertainmentSuperman 2025: सुपरमैन के सामने लूथर की चुनौती, एक्शन से भरपूर ट्रेलर...

Superman 2025: सुपरमैन के सामने लूथर की चुनौती, एक्शन से भरपूर ट्रेलर हुआ रिलीज

Superman Trailer हॉलीवुड अपकमिंग सुपरहीरो मूवी सुपरमैन को लेकर फैंस में काफी उत्साह नजर आ रहा है। इस बीच फिल्म का फाइनल ट्रेलर मेकर्स की तरफ से रिलीज कर दिया गया है जो एक्शन से भरपूर है। आइए एक नजर डीसी की इस अगली पेशकश के ट्रेलर पर डालते हैं।

हॉलीवुड की सफल सुपरहीरो मूवी फ्रेंचाइजी के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें सुपरमैन (Superman) का नाम जरूर शामिल होता है। पर्दे पर एक बार फिर से सुपरमैन वापसी करने के लिए तैयार है, इस बार रिपोर्टर क्लार्क केंट उर्फ सुपरमैन (David Corenswet) का चेहरा नया होगा और मूवी में रोमांच भी बड़ा दिखेगा। मेकर्स की तरफ से बुधवार को सुपरमैन का फाइनल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

जिसे देखने के बाद सिनेप्रेमियों की एक्साइटमेंट काफी हाई हो गई है। आइए जानते हैं कि सुपरमैन के ट्रेलर (Superman 2025 Trailer) में इस बार क्या कुछ अनोखा और नयापन नजर आ रहा है।

सुपरमैन के सामने लूथर की बड़ी चुनौती

सुपरमैन के पिछले भागों में देखा गया है कि लेक्स लूथर (Nicholas Hoult) सुपरमैन का सबसे बड़ा दुश्मन है। वह सुपरमैन की शक्तियों को हासिल करके उसका खात्मा कर और इंसानियत को मिटाकर पूरी दुनियाभर में राज करना चाहता है। लेकिन हर बार उसे सुपरमैन के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ती है।

लेकिन नए जमाने की सुपरमैन में लेक्स लूथर और भी अधिक ताकतवर बन गया है। इस बार सिर्फ सुपरमैन ही नहीं बल्कि उसके परिवार और गर्लफ्रेंड रिपोर्टर लुइस लेन (Rachel Brosnahan) को नुकसान पहुंचाना चाहता है। जिसकी झलक आपको फिल्म के लेटेस्ट ट्रेलर में साफ देखने को मिलती है। डीसी सुपरहीरो यूनिवर्स की इस अगली पेशकश का निर्देशक हॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर जेम्स गन ने किया है और उनके काम के जादू का असर सुपरमैन के इस ट्रेलर में साफ नजर आ रहा है।

कुल मिलाकर कहा जाए तो 2 मिनट 16 सेकेंड का सुपरमैन का ये फाइनल ट्रेलर एक्शन और रोमांच से भरपूर है, जो फैंस के दिलों को जीत रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि सुपरमैन की इस अगली किस्त में एक बार फिर से सिनेप्रेमियों को अपने फेवरेट सुपरहीरो का धांसू अवतार देखने को मिलेगा।

कब रिलीज हो रही है नई सुपरमैन

इस बार की सुपरमैन में नए किरदारों की एंट्री हुई है। इसकी स्टार कास्ट के बारे में जिक्र किया जाए उसमें हॉलीवुड स्टार्स डेविड कोरेनस्वेट, राचेल ब्रोसनाहन, निकोलस हॉल्ट और नाथन क्रिस्टोफर फिलियन जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। गौर किया जाए सुपरमैन की रिलीज डेट (Superman Release Date) की तरफ तो करीब एक महीने बाद 11 जुलाई 2025 को ये सुपरहीरो मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular