अम्बेडकरनगर-आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बीते दिनों जनपद के तेजतर्रार व बेहद ईमानदार पुलिस अधीक्षक के साथ विभिन्न जनपदों के कई आई पी एस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था जिसमें पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष मिश्रा को पुलिस मुख्यालय सम्बध्द कर दिया गया था और पुलिस अधीक्षक अम्बेडकर नगर केशव कुमार को कुशीनगर का कप्तान बनाया गया था।
अम्बेडकर नगर जिले की कमान 2018 बैच के आई पी एस रहे अभिजीत आर शंकर को दी गई थी।जिसके क्रम में आज दोपहर करीब 2 बजे पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार मिश्रा को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला व मुख्य विकास अधिकारी आनंद शुक्ला की एवं पूरे जिले से आए बरिष्ठ अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित में भावभीनी विदाई दी गई।ईमानदारी की मिसाल बने केशव कुमार ने अपने 9 महीने के कार्यकाल में पुलिसकर्मियों व जनता के बीच में जो अपनी छवी बनाई है वो जनपदवासियों को हमेशा हमेशा के लिए याद रहेगी।