Thursday, May 2, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhजीडी ग्लोबल स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन

जीडी ग्लोबल स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जनपद के करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। समापन कार्यक्रम के इस अवसर पर स्पोर्ट्स के बच्चों के मध्य वालीबॉल प्रतियोगिता और किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नृत्य कला के अंतर्गत बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। गायन और वादन के बच्चों ने संगीत वाद्ययंत्र पर विभिन्न सुर लय ताल की धुनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वालीवुड डांस ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। योगाभ्यास और आसन,प्रणायाम करते हुए बच्चों का अनुशासन देखते ही बन रहा था। बेकरी कला के अंतर्गत बच्चों ने स्वयं ब्रारनी, चाकलेट बार, फर्स्ट केक, टूटी-फूटी केक, ब्रिटानिया केक प्रोटीनबार आदि विभिन्न प्रकार के बहुत ही लजीज व्यंजन बनाने की कला में पारंगत हासिल किया। ब्यूटी पार्लर और मेकअप के अंतर्गत सारी ट्रिपिंग, मेकअप पार्टी, मेकअप नार्मल , मेकअप, 4 हेयर स्टाइल, नेल कलर्स, नेल पेंट, नेल डेकोरेशन, नेल आर्ट आदि का प्रशिक्षण बच्चों ने प्राप्त किया। शिल्प कला के अंतर्गत बच्चों ने अप्रयोज्य प्लास्टिक की बोतलों से घोंसले, फ्लावर पॉट एवं कांच के विभिन्न आकर्षक डिजाइनों से युक्त कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। रोबोटिक्स के अंतर्गत छात्र छात्राओं ने एसी को डीसी में परिवर्तित करना,प्रोगामिंग, मशीनरी एवं रोबोट आधारित विभिन्न तरह के खिलौने बनाने की तकनीकी सीखी। बच्चों ने इस शिविर में विभिन्न कौशलों के साथ मनोरंजन भी किया। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अन्य पाठ्येतर गतिविधियों को भी सीखना चाहिए। ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों की विभिन्न प्रतिभाओं का विकास किया जाता है। गतिविधियों के माध्यम से सीखने के लिए ऐसे शिविर बच्चों के विकास के लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं। विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने शिविर में प्रतिभाग किए बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि समय का उचित नियोजन करने वाले ही सफलता के सोपान पर पहुंचते हैं। ग्रीष्मकालीन शिविर के माध्यम से बच्चों ने समय का सदुपयोग करते हुए विभिन्न हुनर की कला का संवर्धन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने समापन समारोह में प्रतिभाग किए हुए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन कालीन शिविर में सबसे अधिक मजेदार पूल पार्टी रही जिसमें बच्चों ने मौज मस्ती के साथ अपनी नृत्य कला के हुनर का प्रदर्शन किया । इस शिविर में जिस विषय में बच्चों की रुचि नहीं भी होती है उसमें भी वह अपने साथियों के साथ रहकर देखकर मनोरंजन के साथ सीखता है। उनके अंदर की हिचक समाप्त होती है। इसमें बच्चों को खेल-खेल में कहानी ,कविताएं, पर्यावरण आदि से संबंधित ज्ञान भी प्राप्त होता है। इस वर्ष 250से भी अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया था जिसमें 100 से अधिक अन्य विद्यालयों के बच्चों ने उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विजयी भी हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular