Sunday, April 28, 2024
spot_img
HomeMarqueeसुलतानपुर के प्रखर ने की शुभमन, जडेजा, राहुल व ईशान को गेंदबाजी--

सुलतानपुर के प्रखर ने की शुभमन, जडेजा, राहुल व ईशान को गेंदबाजी–

अवधनामा संवाददाता

सुलतानपुर के प्रखर ने भारतीय क्रिकेट टीम को दिखाया गेंदबाजी का हुनर।

सुलतानपुर,लखनऊ। में विश्वकप का मैच खेलने आई भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाजों को सुलतानपुर के प्रखर यादव ने भी अटल स्टेडियम में गेंदबाजी की है।तीन दिन के प्रैक्टिस सेशन में उन्होने शुभमन गिल, रविन्द्र जडेजा, के एल राहुल, ईशान किशन व आर अश्विन के सामने अपना हुनर दिखा वाहवाही लूटी है।
शहर के शास्त्रीनगर के सुरेश यादव कानपुर के शुक्लागंज में रहते है।उनका बेटा प्रखर कानपुर के अम्बिका प्रसाद अकादमी में क्रिकेट सीख रहा है। भारतीय टीम को नेट प्रैक्टिस कराने के लिए बुलाये गये दर्जन भर नवोदित खिलाड़ियों में वह भी शामिल रहा। मूल रूप से अमेठी के मंगरा गांव निवासी जिला शासकीय अधिवक्ता फ़ौजदारी रहे स्व राधेश्याम यादव के नाती प्रखर की तेज, स्विंग, यार्कर व बाउंसर गेंदों को रविचन्द्रन अश्विन व ईशान ने खूब सराहा है। इंडियन टीम के चाइनामैन कुलदीप यादव भी अम्बिका प्रसाद अकादमी के कैप्टन रह चुके हैं वहां के कोच अनुराग मिश्र व प्रसून दोसर से प्रखर भी तेज गेंदबाजी की बारीकियां सीख रहे है। दूरभाष पर प्रखर यादव ने कहा कि वे अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ़ना चाहते है,जिससे जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। उनकी इस उपलब्धि पर उनकी माँ मंजू देवी बुआ सरिता यादव(सदस्य/मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति )भाई आदर्श, चाचा अधिवक्ता अत्रि यादव सहित गांव व मुहल्ले वालों ने सराहना की है।यह भी उम्मीद जताई है कि एक दिन सुलतानपुर का यह सितारा पूरी दुनिया में चमकेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular