सुगंधा महिला समिति ने झिंगुरदा में आयोजित किया स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

0
264

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के झिंगुरदा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुगंधा महिला समिति ने विद्यालयीन छात्राओं के साथ साफ- सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता पर विस्तृत चर्चा की और उन्हें इसके महत्व के प्रति जागरूक किया ।

शासकीय विद्यालय झिंगुरदा में आयोजित यह कार्यक्रम समिति की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिंह के मार्गदर्शन में संचालित हुआ । इस दौरान बालिकाओं में 50 सैनिटरी नैपकिन, बिस्किट आदि का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ने भी स्वास्थ्य व स्वच्छता के संबंध में अपने विचार व सुझाव रखे ।

गौरतलब है कि संगिनी महिला समिति के सौजन्य से पूर्व में भी स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण व बाल विकास के क्षेत्र में अनेक कार्य किए गए हैं ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here