घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण को माल सहित किया गिरफ्तार

0
429

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी- पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुये बताया कि थानाध्यक्ष पढुवा द्वारा दिनांक 07.11.2023 को मुखबिर की सूचना पर कस्बा धौरहरा की तरफ रेकी के इरादे से जा रहे अभियुक्तगण के मोबाइल नंबरों की लोकेशन पलिया से निघासन की पायी गई एवं कस्बा रकेहटी से आगे टाण्डा त्रिकोलिया मोड़ से 02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके निशादेही पर चोरी का माल ले जा रहे शेष 02 नफर अभियुक्त को शाहजाहाँपुर सीतापुर नेशनल हाइवे पर मैगलगंज बाइपास के निकट माल सहित गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को 25,000 का नकद पुरस्कार व टीम के प्रत्येक सदस्य को प्रशस्ति प्रत्र दिया जायेगा एवं घटना का सफल अनावरण करने वाली सभी टीम को व्यापार मंडल के द्वारा सम्मानित किया जायेगा दिनांक 18/19.10.2023 की रात्रि को कस्बा निघासन में राज ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की घटना कारित की गई जिसके सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर पर थाना निघासन पर मु0अ0सं0 604/23 धारा 457/380/411/413 भा0दं0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। अभियोग के सफल अनावरण हेतु पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ के निर्देशन में अधीक्षक के द्वारा चार टीमों का गठन किया गया था। जिसके क्रम में पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ की सर्विलांस टीम व खीरी की एसओजी / स्वाट टीम एवं थानाध्यक्ष निघासन, थानाध्यक्ष पढुवा द्वारा लोकल इन्टेलीजेंस, सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की घटना में संलिप्तता पायी गई। दिनांक 07.11.2023 को मुखबिर की सूचना पर कस्बा धौरहरा की तरफ रेकी के इरादे से जा रहे अभियुक्तगण के मोबाइल नंबरों की लोकेशन पलिया से निघासन की पायी गई एवं कस्बा रकेहटी से आगे टाण्डा त्रिकोलिया मोड़ से अभियुक्तगण मनोहर उर्फ नन्हु पुत्र तिन्कु भोला पुत्र बाबू निवासीगण ग्राम ईशापुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्त मोटरसाइकिल (रजि0नं0 UP 27AS 7147) से जा रहे थे। अभियुक्त भोला उपरोक्त की जामा तलाशी से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। दोनों अभियुक्तों ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि निघासन में जो चोरी हुयी थी । यह चोरी हम लोगों ने की थी तथा चोरी का माल हमारे साथी उचौलिया के रास्ते लखनऊ बेचने के लिए जा रहे हैं। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियुक्तों को साथ लेकर मैगलगंज बाईपास के पास अभियुक्तगण 3. कुंजा उर्फ वेदप्रकाश पुत्र हनमंत सिंह 4. अमित पुत्र महेश बाल्मीकि निवासीगण ग्राम भटपुर मिश्र थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया है। जहाँ मौके पर भारी मात्रा में पीली व सफेद धातु के आभूषण, 01 अदद मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लेन्डर रजि0 नं0 UP 27AJ1345) व 01 अदद मारूति वेन (रजि0 नंबर UP 27AP7553) की बरामदगी हुई है। वाहनों को सीज किया गया। चारों अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। घटना में सम्मलित शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here