Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeजनपद के टॉप 20 में कलावती देवी शिक्षण संस्थान के छात्रों का...

जनपद के टॉप 20 में कलावती देवी शिक्षण संस्थान के छात्रों का रहा दबदबा

अवधनामा संवाददाता

करमा सोनभद्र। यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाई स्कुल एवम् इंटर मीडियट का परीक्षा फल 25 अप्रैल को घोषित किया गया।जिसमें कर्मा विकास खंड में स्थित कलावती देवी शिक्षण संस्थान पगिया के बच्चों ने पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी जनपद के टॉप टेंन मे अपना जलवा कायम रखा ।कलावती देवी शिक्षण संस्थान पगिया के इंटर की छात्रा इंटर मीडियट में शहनाज खातून पुत्री इसहाक अहमद 89.6%प्राप्ताँक 448 एवं मोनी पटेल 444 अंक 88.8% व आंचल कुमारी पुत्री परमेश्वर 434अंक86.8% जनपद के टॉप टेन में शामिल। वही हाई स्कूल में आकाश पुत्र पप्पू 566 अंक 94..33% अंक हासिल किया अविनाश सिंह पुत्र कमलेश सिंह 562अंक 93.67% व अभिसेक कुमार पुत्र बृजेश मौर्य ने मारी बाजी ।जिला के टॉप टेन में शामिल होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार गौतम एवम प्रबंधक रामफल मौर्य, ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं अभिभावकों के साथ विद्यालय के शिक्षकों के कठिन परिश्रम एवम लगन पर बधाई दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular