Tuesday, September 2, 2025
spot_img
HomeMarqueeआरएनटी कॉलेज के हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला छात्र

आरएनटी कॉलेज के हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला छात्र

जिले के कपासन में स्थित आरएनटी कॉलेज के छात्रावास में एक छात्र ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। यह मूलतः अजमेर जिले का रहने वाला है और कृषि स्नातक में प्रथम वर्ष का छात्र था। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी कपासन पहुंचे हैं। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

जानकारी में सामने आया कि अजमेर जिले के पुष्कर थाना क्षेत्र में आने वाले मोतीसर निवासी राहुल पुत्र वीरमसिंह रावत ने इसी वर्ष चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन स्थित आरएनटी कॉलेज के कृषि स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश किया था। वह गत 18 सितंबर को ही छात्रावास में आया था। शुक्रवार शाम को उसके साथी गेम्स के लिए मैदान पर गए थे। तब इस कमरे पर ही सुरक्षित छोड़ कर गए थे। देर शाम को पहुंचे तो अंदर से दरवाजे की कुंदी लगी हुई थी। छात्रों ने कुंदी को तोड़ कर देखा तो राहुल फंदे पर लटका हुआ था। इस पर तत्काल कॉलेज प्रशासन को इसकी सूचना दी। इस पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कपासन थाना पुलिस को सूचित किया। कपासन सीआई रतन सिंह ने मय जाप्ते के छात्रावास पहुंच कर मौका देखा। एक बार तो अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। शनिवार सुबह तक मौके पर करीब आधा दर्जन से अधिक थानों से जाब्ता बुला कर तैनात कर दिया गया। छात्र के शव को फंदे से नीचे उतरवा कर कपासन चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा परिजनों को सूचना दी गई। इस पर इसके परिजन भी कपासन पहुंच गए हैं। इन्होंने भी पुलिस के साथ मौका देखा है और छात्रावास के छात्रों से भी उसके बारे में जानकारी ली है। बताया गया कि यह छात्र आरएनटी कॉलेज के छात्रावास के कमरा संख्या 309 में एक अन्य साथी के साथ रहता था। इस मामले को लेकर कपासन थानाधिकारी रतनसिंह ने बताया कि कॉलेज के छात्रावास में छात्र की आत्महत्या करने की सूचना मिली थी इस पर रात को ही पुलिस ने जाकर मौका देखा है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। परिजनों की ओर से भी फिलहाल अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। पुलिस ने इसकी कॉल डिटेल भी निकलवाई है तथा विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular