सहादतगंज से नया घाट तक लगी प्रतिमाएं उपेक्षित

0
319

अवधनामा संवाददाता

साफ सफाई न होने से धूल की चादर से है ढकी

अयोध्या। नगर निगम के अंतर्गत सहादतगंज से अयोध्या नया घाट तक भगवान श्रीराम सहित जो प्रतिमाएं लगाई गई है उनकी साफ सफाई नहीं हो रही है वह उपेक्षित हैं। आने वाले 22 जनवरी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और नगर निगम जी जान से साफ सफाई में जुटा है परंतु इन प्रतिमाओं की ना तो साफ सफाई हो रही है और ना ही इस पर ध्यान दिया जा रहा है जो की गंभीर विषय है। आपको बताते चलें कि नगर की सीमा सआदतगंज से लेकर रामनगरी तक 12 किलोमीटर लंबे हाईवे पर फव्वारा एवं भगवान राम, सहित ऋषियों एवं राम के अन्य सहयोगियों की प्रतिमा भी लगाई गई है। हाईवे को आकर्षक बनाने के लिए डिवाइडर पर विभिन्न प्रजाति के फूल पौधे रोपित किए गए हैं। अयोध्या विकास प्राधिकरण एवं एनएचएआइ ने मिलकर यह कार्य पूर्ण कराया था जो आकर्षण का केंद्र है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here