Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaप्रधानमंत्री के आह्वान को साकार करने की शुरु हुई मुहिम

प्रधानमंत्री के आह्वान को साकार करने की शुरु हुई मुहिम

अवधनामा संवाददाता

ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह के नेतृत्व में शुरू हुआ घर-घर दीप जले अभियान

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और स्वच्छ तीर्थ अभियान को साकार करने को लेकर जिले में “घर-घर दीप जले” अभियान की मुहिम छेड़ दी गई है।इस मुहिम की कमान ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने स्वयं संभाली है जिसकी शुरुआत रविवार को स्वच्छता अभियान से हुई।इस कड़ी में सोमवार को स्वच्छता के साथ बड़े पैमाने पर निराश्रित तथा जरूरतमंद लोगों को मिष्ठान, कंबल,दीप और तेल का वितरण किया गया।इस वितरण में रामनगरी के दोनों वृद्धाश्रम भी शामिल रहे जहां संवासित वृद्धजन इन उपहारों को पाकर फूले नहीं समाये।ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष श्री सिंह के मुताबिक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 जनवरी से शुरू किया गया स्वच्छता अभियान आगामी 21 जनवरी तक निरंतर जारी रहेगा जिसके साथ असहाय,निराश्रित और जरूरतमंद लोगों को मिष्ठान कंबल और दीप का वितरण भी किया जाता रहेगा।रविवार को पूरा ब्लॉक की ग्राम पंचायतों से शुरू किए गए स्वच्छता अभियान के बाद सोमवार को इस अभियान का दायरा शहर तक पहुंच गया।सोमवार की सुबह देवकाली बाईपास,साकेतपुरी और परिक्रमा मार्ग पर श्री सिंह के नेतृत्व में उनके दर्जनों समर्थकों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।इसी क्रम में दोपहर में निराश्रित,असहाय और जरूरतमंद लोगों को मिष्ठान, कंबल और दीपों का वितरण शुरू किया गया जो रामनगरी में नया घाट और मणि पर्वत स्थित वृद्धाश्रम में वितरण के साथ समाप्त हुआ।श्री सिंह ने कहा कि पांच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद सौभाग्य से अब वह दिन आया है जब हमारे आराध्य प्रभु श्री राम अपने नए भवन में प्रतिष्ठित होने जा रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में सप्ताह भर का स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि समाज में बहुत से ऐसे लोग हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर है और शायद इसी कारण इस मौके पर दीप प्रज्वलित कर अपनी खुशियों का इजहार न कर पायें।इसलिए स्वच्छता अभियान के साथ यह भी प्रयास किया जा रहा है कि समाज का अंतिम व्यक्ति भी इस अवसर पर दीप जलाकर खुले मन से अपनी खुशियों का इजहार करने से वंचित न रह सके।जिस प्रकार भगवान श्री राम की वापसी पर अयोध्या वासियों ने खुशियों का इजहार किया था,ठीक उसी प्रकार भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन भी अयोध्या वासी खुशियों का इजहार करें।उन्होंने बताया कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रवार टीमों को का गठन करके उन्हें वार्डवार तथा मलिन बस्तियों में घर-घर पैकेट को पहुंचाने का जिम्मा दिया गया है जिसमें दीप के साथ अन्य सामान भी मौजूद हैं।बताया गया कि यह अभियान 21 जनवरी की देर शाम तक निरंतर चलता रहेगा। इस दौरान उनके साथ रवि सिंह राजन सिंह सूर्यवंशी हर्ष सिंह सहित बड़ी संख्या में सहयोगी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular