मतगणना हेतु पहचान पत्र बनाने का कार्य प्रारम्भ

0
68

Start of work of making identity card for counting

अवधनामा संवाददाता

पहले दिन खंड विकास कार्यालय में जुटी भारी भीड़जमकर उड़ी कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां

फ़िरोज़ ख़ान देवबंद। (Firoz Khan Deoband) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आगामी मई को होने वाली मतगणना के लिए प्रत्याशियों के एजेंटों की पहचान पत्र बनाने का काम शुरू हो गया है। मंगलवार को खंड विकास कार्यालय में पहचान पत्र बनवाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी और जमकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ी। पहले दिन प्रधान पद के 119 और बीडीसी के 159 एजेंटों ने अपने आवेदन रिटर्निंग ऑफिसर को जमा कराए।
मंगलवार को सुबह से दोपहर तक खंड विकास कार्यालय में पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रत्याशियों के एजेंटों की भीड़ जुटी रही। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। आरओ जिला उद्धान अधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान पद के 501 प्रत्याशियों के एजेंटे बनने हैं। पहले दिन 119 एजेंटों ने अपने आवेदन फार्म जमा कराए। वहींआरओ डिप्टी कमिश्नवर वाणिज्य कर उमा शंकर विश्वकर्मा ने बताया कि पहले दिन बीडीसी प्रत्याशियों के 159 एजेंटों ने आवेदन फार्म जमा कराए। अभी 230 एजेंटों के फार्म आना बाकी है। अभी दो दिन का समय शेष हैं। जिन लोगों ने आज आवेदन फार्म जमा करा दिए उन्हें कल पहचान पत्र मुहैया करवा दिए जाएंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here