Sunday, May 12, 2024
spot_img
HomeMarqueeएसएसबी जवानों 18 बोरी डी.ए.पी. व 35 बोरी यूरिया किया जव्त

एसएसबी जवानों 18 बोरी डी.ए.पी. व 35 बोरी यूरिया किया जव्त

अवधनामा संवाददाता

शोहरतगढ सिद्धार्थनगर। 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा के जवानों ने नाका के दौरान बोलेरो में लदी 18 बोरी डी.ए.पी. और 35 बोरी यूरिया को जब्त किया ।
रविवार को 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा के जवानों ने विशेष नाका के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 556/(53) के समीप बगहवा गाँव के समीप अवैध तरीके से नेपाल ले जा रहे बोलेरो गाड़ी में लदी 18 बोरी डी.ए.पी. और 35 बोरी यूरिया खाद को जब्त किया l जानकारी देते हुए शक्ति सिंह, कमांडिंग अधिकारी, 43वी वाहिनी ने बताया कि हमें सूचना प्राप्त हुई कि सीमा स्तम्भ संख्या 543/(53) के पास बगहवा गांव के रास्ते खाद की तस्करी होने वाली है I सूचना प्राप्त होते ही उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी युवराज कुमार, देवांशु कुमार और आरक्षी संजय कुमार के साथ विशेष नाका पार्टी सीमा स्तम्भ संख्या 543/(53) के लिए रवाना हुई I चिन्हित स्थान के समीप पहुँचने के कुछ देर बाद नाका पार्टी ने देखा कि एक बोलेरो गाड़ी शोहरतगढ़ के तरफ से आ रही है। नाका पार्टी आगे बढ़कर उस गाड़ी को रुकने का इशारा किया जिससे बोलेरो का चालक गाड़ी रोकते हुए पैदल नेपाल के तरफ भागने लगा। नाका दल द्वारा उस चालक का पीछा किया गया परंतु नेपाल नजदीक होने के कारण वह चालक नेपाल में भाग गया । तत्पश्चात, नाका पार्टी द्वारा बोलेरो में लदे सामानों को चेक किया गया जिसमें 18 बोरियां डी. ए.पी. और 35 बोरियां यूरिया बरामद हुई । नाका पार्टी द्वारा बोलेरो ( UP55T3798) सहित कुल 53 बोरियां खाद को जब्त कर उचित कागजी कार्यवाही के उपरांत सीमा शुल्क कार्यालय, खुनुवा को सुपुर्द कर दिया गया है I

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular