सपाईयों ने जनेश्वर मिश्र की पुण्य तिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

0
283

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। प्रखर समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प दोहराया।
अंबाला रोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर आज छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र को उनकी 13वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने कहा कि डॉ.राम मनोहर लोहिया की विचारधारा को अंगीकार कर प्रखर समाजवाद नेता जनेश्वर मिश्र ने सदैव समाजवाद के नारे को बुलंद कर पिछड़े उपेक्षित समाज के विकास को कार्य किये। उन्होंने कहा कि समाजवादी युवजन सभा से समाजवादी पार्टी की राजनीति शुरू करने वाले जनेश्वर मिश्र ने कभी भी अपने आदर्शों सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और जब-जब आंदोलन की जरूरत पड़ी, वह सबसे आगे रहे। उन्होंने जनहित में कई बार जेल यात्रा की। उन्होंने समाजवाद के साथ हर व्यक्ति को उनका अधिकार मिल,े इसके लिए आजीवन संघर्ष किया और उनके आदर्शों को अपनाकर ही समाजवाद को मजबूत किया जा सकता है।
सपा के वरिष्ठ नेता मजिहर राणा व रोहित राणा ने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ उन्होंने कदम से कदम मिलाकर राजनीति में अपना मुकाम हासिल किया और जब-जब उन्हें अवसर मिलें। उन्होंने दलित पिछड़े उपेक्षित समाज को उनके अधिकार दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। किसान की आवाज को मजबूती के साथ उठाते हुए उन्हें उनके अधिकार दिलाए। उन्होंने डॉ.राम मनोहर लोहिया को अपना आदर्श मानकर जिस प्रकार से राजनीति की, वह हमारे लिए एक प्रेरणा है।
पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी व जिला उपाध्यक्ष हसीन कुरैशी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जनेश्वर मिश्र ने पार्टी मजबूती में जो अपना अमूल्य योगदान दिया, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता और पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव भी उनकी विचारधारा को अंगीकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जनेश्वर मिश्र से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए यही होने सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वरिष्ठ सपा नेता मांगेराम कश्यप व महजीब खान ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह जन विरोधी साबित हो रही है और विपक्ष के मजबूत ना होने कारण आज वह तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं, जिस कारण आज महंगाई चरम सीमा पर है। आम व्यक्ति को घर चलाना पूरी तरह मुश्किल हो गया है, लेकिन भाजपा सरकार देश को धर्म जाति की राजनीति में बांटने का काम कर रही है। सरकार को जनता से निजात दिलाने के लिए हमें विपक्ष की भूमिका निभानी होगी, यहीं समाजवादी महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि देने वालों में इरफान, अलीम कुरैशी, अब्दुल गफूर, रामाशीष यादव, फहाद सलीम, वेदपाल पटनी, जमाल साबरी, वीरेंद्र यादव, श्रीमती सुमन लता, जुमला सिंह, कंवरपाल अहमदपुर, शाहिद मंसूरी, महबूब हसन, जाहिद हसन, रूबी कौशिक, अतीक अहमद, सत्यवीर सिंह, मुकर्रम अली, मोहम्मद असलम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here