Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeआस्ट्रेलिया को उसी की ज़मीन पर पस्त करने वाले क्रिकेटर्स को SUV...

आस्ट्रेलिया को उसी की ज़मीन पर पस्त करने वाले क्रिकेटर्स को SUV देंगे महिंद्रा

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. आस्ट्रेलिया को उसी की ज़मीन पर धराशाई करने वाले युवा क्रिकेटर्स को जानेमाने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने शानदार एसयूवी गाड़ियाँ गिफ्ट करने का फैसला किया है. आनंद महिंदा की खासियत यह है कि अपने क्षेत्र में शानदार काम करने वालों को वह इस तरह का इनाम देकर उनका हौसला बढ़ाते रहते हैं. अपनी गाड़ियों के नए माडल निकालने पर उसका अच्छा नाम सुझाने वालों को भी वह गाड़ी गिफ्ट कर देते हैं.

आनंद महिंद्रा ने जिन खिलाड़ियों को महिंद्रा की थार एसयूवी गिफ्ट करने का फैसला किया है उनमें मोहम्मद सिराज, शुभम गिल, वी.सुन्दर, नवदीप सैनी, टी नटराजन और शार्दूल ठाकुर का नाम शामिल है. इन छह खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के हौंसले पस्त कर दिए थे. बीसीसीआई ने भी खुश होकर टीम इंडिया को पांच करोड़ रुपये का बोनस देने का एलान किया है.

आस्ट्रेलिया में मैच खेलने गए मोहम्मद सिराज हैदराबाद के रहने वाले हैं. उनके पिता मोहम्मद गौस ऑटो चालक थे. सिराज जैसे ही आस्ट्रेलिया पहुंचे इधर उनके पिता का इंतकाल हो गए. इतनी बड़ी मुसीबत के बावजूद सिराज ने देश के लिए खेलने का फैसला किया और अपनी पहली ही सीरीज में पांच खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा. इस खिलाड़ी के साथ दुर्व्यवहार भी हुआ लेकिन इसने इसका जवाब आस्ट्रेलिया को उसी की ज़मीन पर परास्त कर दिया.

आनंद महिंद्रा की लिस्ट में शामिल दूसरा नाम नवदीप सैनी का है. नवदीप करनाल के बस चालक के बेटे हैं. नवदीप टेनिस बाल से खेलते थे. सुमित नरवाल उन्हें रणजी ट्राफी के अभ्यास के लिए लाये तो गौतम गंभीर ने उन्हें टूर्नामेंट के लिए चुना. यह फैसला वक्त आने पर नवदीप ने सही साबित किया.

आनंद महिंद्रा ने अपनी लिस्ट में टी नटराजन का नाम भी शामिल किया है. यह खिलाड़ी दिहाड़ी मजदूर का बेटा है. इस खिलाड़ी के पास स्पाइक्स जूते खरीदने तक के पैसे नहीं थे. तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने यह साबित किया कि मन में जोश हो तो मुश्किलें रास्ता नहीं रोक सकतीं.

यह भी पढ़ें : दिल्ली के पूर्व क़ानून मंत्री सोमनाथ भारती को दो साल की सज़ा

यह भी पढ़ें : मेरठ में स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी शुरू करेगी योगी सरकार

यह भी पढ़ें : एयर एम्बूलेंस से लालू यादव दिल्ली एम्स में शिफ्ट

यह भी पढ़ें : भारत ने दिखाई दरियादिली तो WHO बोला शुक्रिया भारत

आनंद महिंद्रा ने स्कूल क्रिकेट के दौर में एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले शार्दूल ठाकुर को भी चुना है. इस खिलाड़ी ने अपना यह जोश टीम इण्डिया में शामिल होने के बाद आस्ट्रेलिया दौरे तक बरकरार रखा.

महिंद्रा की टीम में शानदार युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर और शुभम गिल को भी शामिल किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular