Wednesday, May 8, 2024
spot_img
HomeMarqueeमेरठ में स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी शुरू करेगी योगी सरकार

मेरठ में स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी शुरू करेगी योगी सरकार

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोयडा में इनडोर स्टेडियम का लोकार्पण करते हुए कहा कि सूबे में एक लम्बे अरसे से खिलाड़ियों के लिए संसाधनों का अभाव रहा है. मौजूदा सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव उपाय कर रही है और ज़रूरी कदम उठा रही है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार बहुत जल्दी मेरठ में स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी शुरू करेगी. यह यूनीवर्सिटी प्रदेश के खिलाड़ियों को सही मंच मुहैया कराने में मददगार साबित होगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि नोयडा के इस बहुद्देशीय इनडोर स्टेडियम को 8040 वर्गमीटर में तैयार किया गया है. इसमें चार हज़ार दर्शकों के बैठने का इंतजाम किया गया है.

इस इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, बास्केटबाल, वालीबाल, जिमनास्टिक, हैंडबाल, जूडो, वेटलिफ्टिंग और ताइक्वांडो आदि के आयोजन होंगे.

यह भी पढ़ें : एयर एम्बूलेंस से लालू यादव दिल्ली एम्स में शिफ्ट

यह भी पढ़ें : भारत ने दिखाई दरियादिली तो WHO बोला शुक्रिया भारत

इस मौके पर यहाँ 65वीं नेशनल फ्रीस्टाइल सीनियर कुश्ती चैम्पियनशिप का आयोजन भी किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन भी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गौरव कुमार, अमित और नरसिंह यादव आदि पहलवानों से बात कर पूछा कि राज्य सरकार से उनकी क्या अपेक्षाएं हैं. उन्होंने कहा कि पहलवानों को राज्य सरकार से कोई मदद चाहिए तो बताएं, फ़ौरन मदद की जायेगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular