SP छोड़ BSP जॉइन की थी, रविवार को गोली मारकर हत्या……..

0
156
इलाहाबाद मऊआइमा बाजार में रविवार की देर शाम पूर्व ब्लॉक प्रमुख मो़ शमी (60) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो बदमाश पैदल ही भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के लोगों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं। मऊआइमा ब्लॉक के दुबाही गांव निवासी मो़ शमी पांच बार से लगातार मऊआइमा के ब्लॉक प्रमुख रहे। पिछली बार चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली। शमी का गांव के अलावा मऊआइमा बाजार और इलाहाबाद शहर में भी मकान है। रविवार की देर शाम वह मऊआइमा बाजार के अपने मकान के लॉन में बैठे थे। इसी दौरान करीब साढ़े आठ बजे दो बदमाश पहुंचे और इससे पहले कि शमी कुछ समझ पाते बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। शमी गोली लगने से कुर्सी से नीचे गिर पड़े। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब घटनास्थल की ओर दौड़े तो बदमाश पैदल ही पीछे की तरफ के रास्ते से भाग निकले।
सूचना मिलने पर कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। लेकिन तब तक शमी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी। शमी घटनास्थल के समय वहां अकेले थे। चुनाव से पहले जॉइन की थी बीएसपी शमी पहले कांग्रेस, फिर सपा में रहे, लेकिन विधानसभा चुनावों से ठीक पहले उन्होंने सपा छोड़कर बीएसपी जॉइन कर ली थी। उन्हें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता रहा है। यही नहीं, कांग्रेस में रहने के दौरान शमी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के भी करीबी रहे। यही कारण था कि, उन्हें कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका भी मिला लेकिन वह हार गए थे। हालांकि वह लगातार पांच बार मऊआइमा के ब्लॉक प्रमुख रहे। यही नहीं, उन्हें राष्ट्रपति से बेस्ट ब्लॉक प्रमुख का पुरस्कार भी मिला। शमी का बेटा इम्तियाज अहमद अब भी दुबाही का ग्राम प्रधान है।
दर्ज हैं कई आपराधिक मामले पुलिस के मुताबिक, शमी पर लूट और डकैती जैसे कई मामले दर्ज हैं। उनकी कई लोगों से रंजिश भी रही है। इसलिए अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि हत्याकांड को किसने अंजाम दिया। परिवार के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस हत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here