बीआरसी भदैया पर आयोजित अभिनंदन समारोह में उपस्थित हुए शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ।
सुलतानपुर l बीआरसी भदैया पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद सुल्तानपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय एवं जिला मंत्री राम आशीष मौर्य का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें ब्लॉक के शिक्षक और शिक्षिका की उपस्थिति में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष एवं भदैया ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ने बताया कि शिक्षकों ने मुझपर भरोसा जताया है मैं हर स्तर से उनके सभी कार्यों के लिए दिन रात डटा रहूंगा, नव निर्वाचित जिला मंत्री राम आशीष मौर्य ने सभी शिक्षकों का आभार जताते हुए कहा कि हर समस्या का निराकरण किया जाएगा जिसमें संगठन पूरी मजबूती से तत्पर रहेगा l
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिलाअध्यक्ष डॉ गायत्री सिंह ने बताया कि इस बार हुए चुनाव में शिक्षक हित को सर्वोपरी रखने वाले व्यक्तिव को जीत मिली है ब्लॉक और जिले की महिला शिक्षकों की तरफ से उनको जीत की बधाई दी l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष कलहू पाल ने बताया कि दोनों संघ मिलकर शिक्षक हित में परस्पर कार्य करते रहेंगे, ब्लॉक मंत्री व कार्यक्रम के संयोजक विपिन यादव ने ब्लॉक सभी शिक्षकों का जीत के लिए आभार व्यक्त किया, अभिनंदन समारोह में प्रमेंद्र सिंह, अखिलेश मिश्र, आशुतोष सिंह ब्लॉक व्यायाम शिक्षक शिव प्रताप सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक हरि कुमार श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र राय, विशेष श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, आनंद मौर्य, मुनेंद्र मिश्र सहित दर्जनों शिक्षकों ने अपनी बात रखी इस अवसर पर राजेंद्र उपाध्याय, कौशलेंद्र सिंह, बीना रतन मिश्रा, दिनेश यादव, ओपी वर्मा, सबीना अख्तर, इरफान, मुन्ना लाल, माधुरी गुप्ता, संजय कुशवाहा, मानेंद्र सिंह, राम चंद्र सिंह, विजय यादव, संजय उपाध्याय, हरिओम भट्ट, राकेश यादव, सहित सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
Also read