Sunday, April 28, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiनिपुण विद्यार्थियों ने लिया देश सेवा का संकल्प, सिसौंडा में यात्रा का...

निपुण विद्यार्थियों ने लिया देश सेवा का संकल्प, सिसौंडा में यात्रा का स्वागत

अवधनामा संवाददाता

 वंचितों को मिले पीएम आवास व आयुष्मान कार्ड

बाराबंकी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के महादेवा मंडल क्षेत्र के सिसौंडा गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया।
घाघरा तट स्थित गांव के प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में कई वंचितों को पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि जैसी कई योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अमन, अर्पित, अनव्या, अभिषेक, अंशिका आदि बच्चों के चेहरे निपुण विद्यार्थी का प्रमाण पत्र पाकर खिल उठे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय आनंद बाजपेई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से शुरू की गई विकसित भारत यात्रा देशवासियों की सुरक्षा,समृद्धि और खुशहाली की गारंटी देती है।कहा कि 2014 से पहले चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ दिया जाता था, लेकिन पिछले साढ़े नौ वर्षो में मोदी सरकार गरीबों- वंचितों और महिलाओं को बिना भेदभाव हर योजना का लाभ मुहैया करा रही है। पूर्ववर्ती सरकारों ने जाति के नाम पर लोगों को बांट कर विकास को बाधित किया था, मोदी सरकार बाधाओं को दूर कर एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण कर रही है। कहा कि यह यात्रा पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं से शत प्रतिशत संतृप्त करने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा।सभी ने पंच प्रण का संकल्प लिया। मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर ज्वाइंट बीडीओ नंद किशोर पांडेय, ग्राम प्रधान राजेश शुक्ला, हरी नाथ शुक्ला, राजा राम निषाद मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular