निरीक्षण में गैर हाजिर मिले छ्ह शिक्षक

0
123
  • बूथों पर मूलभूत सुविधाएं दुरूस्त रखने का दिया निर्देश
  • बीईओ ने दस स्कूलों की जांच की
Six teachers found absent in inspection
अवधनामा संवाददाता
रुद्रपुर देवरिया। (Devariya) पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर बूथों पर मूलभूत सुविधाएं दुरूस्त कराने के लिए बुद्धवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान छह शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। वहीं एक स्कूल पर हाजिरी बना कर एक शिक्षक गायब थे। कोरवा में संकुल प्रभारी की बैठक बीईओ ने स्कूलों पर शासन की मंशा के अनुसार कार्य करने को कहा।सेक्टर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट पर बूथों पर बिजली, पानी, रैंप, फर्नीचर, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बीईओ लक्ष्मी नरायण ने जांच की। टड़वा प्राथमिक विद्यालय में महिला शिक्षक बिना सूचना के दो दिन से अनुपस्थित थी। मदनपुर प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षामित्र तीन दिन से गायब मिली। गायघाट प्राथमिक विद्यालय पर प्रभारी प्रधानाध्यापक और एक शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। बीईओ ने कंपोजिट विद्यालय गनियारी, सतुआभार, महेशपुर, कुरैती, गाजीपुर भैंसही, बौरडीह, एकला मिश्रौलिया गांव के बूथों का निरीक्षण कर हाल जाना। उन्होंने स्कूलों के प्रधानाध्याक को बूथों पर मूलभूत सुविधाएं दुरूस्त कराने का निर्देश दिया। गैरहाजिर शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। संकुल बैठक में बीईओ ने कहा कि स्कूलों पर पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों से गायब मिलने पर वेतन कटौती भी की जाएगी। इस अवसर पर एआरपी सत्यवान यादव, नर्वदेश्वर मणि, गिरीशचंद दूबे, उपेंद्र सिंह, आनंद सिंह, हरिशंकर तिवारी, चंद्रकेतु, निलेश मिश्रा, रश्मि आर्या, दीपू सिंह, रजत राव आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here