Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeMarqueeक्रिकेट की कसौटियों पर खरे उतरे 'शुभमन गिल

क्रिकेट की कसौटियों पर खरे उतरे ‘शुभमन गिल

नई दिल्ली| साल 2023 कई खिलाड़ियों के लिए काफी ज्यादा अहम था. इस साल कई ऐसे खिलाड़ी निकले जिन्होंने अपने प्रदर्शन के बदौलत क्रिकेट फैंस के दिल में अपनी जगह बनाई. इसमें शुभमन गिल  का भी नाम आता है. गिल के लिए साल 2023 काफी ज्यादा अच्छा उनके बल्ले से कई आकर्षक पारियां आई. वनडे विश्व कप में भी उनका चयन हुआ. शुभमन गिल की गणना उन खिलाड़ियों में होती है जिन्होंने कम समय में अपनी पहचान बनाई है. हालांकि ये इतना आसान नहीं था. लेकिन उन्होंने ऐसा किया, यहां जानिए शुभमन गिल के करियर और रिकॅार्ड के बारे में.

शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को हुआ था. बचपन से ही इनके अंदर क्रिकेट को लेकर काफी ज्यादा दिलचस्पी थी. जिसका नतीजा हुआ कि इन्होंने अपने हुनर का प्रदर्शन किया और देश के लिए कई अच्छी पारियां खेली. बता दें कि गिल ऐसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. ये इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स के कप्तान हैं और घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. बता दें कि वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले गिल सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक हैं.

विकिपीडिया के अनुसार गिल ने 25 फरवरी 2017 को विदर्भ टीम के खिलाफ 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की, इसके बाद 2017-18 रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. साल 2018-19 में गिल को देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया सी की टीम में लिया गया. यहां पर उन्होंने अंतिम राउंड-रॉबिन मैच में, भारत ए के खिलाफ नाबाद शतक बनाकर भारत सी को फाइनल में पहुंचाने में मदद की. इसके अलावा इन्हें 2019-20 दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू टीम के कप्तान के रूप में टीम में शामिल किया गया था. यहां पर अक्टूबर 2019 में गिल को देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया सी टीम के कप्तान के रूप में चुना गया था.

घरेलू मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल जनवरी 2018 आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.8 करोड़ में खरीदा गया था. इसके बाद इन्होंने 14 अप्रैल 2018 को इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपना ट्वेंटी 20 डेब्यू किया. इस सीजन में गिल ने 203 रन बनाया था. इस समय गिल गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं, साल 2023 में गुजरात को फाइनल पहुंचाने में गिल का अहम योगदान था. इस साल हार्दिक पांड्या के हटने के बाद गिल को टीम की कप्तानी सौंप दी गई है.

घरेलू और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल ने साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में भारत के लिए डेब्यू किया. इसके बाद 26 दिसंबर 2023 को इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया और पिछले साल इन्होंने जनवरी में टी 20 टीम में शामिल किया गया. बता दें कि हाल में ही खत्म हुए अफ्रीका दौरे पर ये भारतीय टेस्ट टीम में भी शामिल थे. शुभमन गिल के नाम कुल 9 शतक है. जिसमें इन्होंने वनडे में 6, टेस्ट में 2 और टी 20 में एक शतक लगाया है. बता दें कि गिल ने बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाई है और एक अच्छे बल्लेबाज की शैली को लोगों के सामने प्रदर्शित किया है. ये वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular