सामूहिक भंडारे के साथ श्रीमद्भागवत कथा का समापन, जुटे सैकड़ों भक्त

0
40

अवधनामा संवाददाता

टिकैतनगर बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर के श्री दुर्गा पूजा स्थल पर चल रही सात दिवसीय कथा के समापन के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया।
टिकैतनगर के श्री दुर्गा पूजा स्थल पर कल्लू राम कसौधन, अशोक कसौधन, रामू कसौधन द्वारा सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आयोजन कराया गया था।कथा के सप्तम दिवस में कथा व्यास पंकज कृष्ण शास्त्री महाराज श्री वृन्दावन धाम के मुखारबिंद से भागवत कथा की अमृतमयी वर्षा कर रसपान कराया गया। कथा का समापन मंगलवार को हुआ। बुधवार के दिन हवन, पूजन विधी विधान के पश्चात भण्डारे का आयोजन किया गया। कन्याभोज, कुदूआभोज में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। गुरुवार के दिन सभी वर्गों का भंडारा हुआ जबकि शुक्रवार को विशाल भंडारा स्वाजातीय बन्धुओं का हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों सहित दिल्ली तक तमाम कसौधन समाज के भक्तों ने पहुँचकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि में मां भगवती जागरण पार्टी के द्वारा जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गिरजाशंकर कसौधन, मुन्नालाल कसौधन, दौलत कसौधन, रमापति
कसौधन, ओमप्रकाश कसौधन, सुनील कसौधन, अनिल कसौधन, श्यामकिशोर कसौधन, केदारनाथ कसौधन, विजय कसौधन, लाल जी कसौधन, बिल्लू कसौधन, अंशू कसौधन, दिलीप कसौधन, राधे कसौधन सहित तमाम कसौधन समाज के भक्तगण मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here