टायर शॉप की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

0
227

अवधनामा संवाददाता

मिल्कीपुर – अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के थाना कुमारगंज अंतर्गत गिरजा मोड़ पर बुधवार की रात लगभग 11 बजे शॉर्ट सर्किट से टायर की दुकान में आग लग गयी। इसके बाद आग ने पड़ोस की दो दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गिरजा मोड़ की दाहिनी पट्टरी पर लवकुश कौशल की टायर की दुकान थी बुधवार की रात लगभग 11:00 बजे अचानक दुकान से धमाके की आवाज निकली जिसके बाद पड़ोसी दुकानदार मंगल अपनी दुकान के अंदर लेटा हुआ था। आवाज सुनने के बाद जब बाहर निकल कर देखा तो आग की लपटें दुकान से उठ रही थी।
मंगल ने गुहार लगाया मौके पर पहुंचे लोगों ने विद्युत उपकेंद्र कुमारगंज फोन कर विद्युत सप्लाई बंद कराते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचते तब तक मंगल के सैलून व होलसेल की दुकान समेत एक अन्य दुकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन अधिकारी मिल्कीपुर नितेश शुक्ला, एलएफएम विजय प्रकाश द्विवेदी, फायरमैन संदीप भट्ट, विकास चौधरी, अरविंद कुमार, सत्यम व विकास चंद ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। आग बुझाते बुझाते फायर ब्रिगेड के वाहन का पानी खत्म हो गया। जिसके बाद अग्निशमन अधिकारी ने कृषि विश्वविद्यालय की फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मंगवा कर किसी तरीके से आग पर काबू पाया।लवकुश पुत्र रामानंद कौशल के टायर की दुकान में लगभग नए व पुराने 500 टायर रखे थे जो जलकर राख हो गए जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रही होगी। वहीं मंगल पुत्र वंशराज की सलून तथा होल सेल की दुकान में भी लगभग 4 से 5 लाख रुपए कीमत के सामान रखें हुए थे जो जलकर पूरी तरह राख हो गया है। यह जानकारी पीड़ित मंगल ने दी।अग्निशमन अधिकारी नितेश शुक्ला का कहना है कि दुकानदारों को शॉर्ट सर्किट से कैसे बचा जाए इसके बारे में बताया जाता है। तथा दुकान में अग्निशमन यंत्र रखने को भी कहा जाता है उसके बाद भी दुकानदार उसका कोई मतलब नहीं समझते हैं। यदि अग्निश्मन यंत्र दुकान में रहे तो तत्काल आग पर काबू पाया जा सकता है। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय लेखपाल विंध्या प्रसाद तिवारी ने अग्निकांड की रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को सौंप दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here