अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। नगरपालिका द्वारा कोई भी निर्माण कार्य कराया जाए और उसकी गुणवत्ता में सवाल न उठें ऐसा अब सम्भव नहीं हो रहा है।क्योंकि वर्तमान पंचवर्षीय योजना में नगरपालिका मे हुए भ्रष्टाचार की अति हो चुकी है।और पंचवर्षीय योजना के समापन पर भी जितना हो सके उतना पैसा कमाने की होड़ लगी हुई है।जिसके चलते घटिया निर्माण होना आम बात हो गया है।
कस्बे के कपसा रोड मंगीपुरवा में लगभग सत्तर मीटर नाले का निर्माण लगभग दस लाख रुपये की लागत से हो रहा है।जिसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।इतना ही नहीं उक्त नाला निर्माण में पहाड़ी पत्थर(बोल्डर) लगाने के बाद बीच के खाली स्थान पर सिंह गिट्टी और चूरा ही डालकर औपचारिकता पूरी की जा रही है।बल्कि उस स्थान पर बालू और सीमेंट का मिक्स नहीं डाला जा रहा है।इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे से जानकारी करने के लिए बार बार फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।