डीजल चोरी में संलिप्त चार युवकों का शक्तिनगर पुलिस ने किया चालान।

0
80

 

Shaktinagar police challaned four youths involved in diesel theft.

अवधनामा संवाददाता

हाईवे पर डीजल चोरी में सक्रिय गिरोह को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा।
डीजल चोरी में संलिप्त चार युवकों का शक्तिनगर पुलिस ने किया चालान।
सोनभद्र /शक्तिनगर (Sonbhadra Shaktinagar)। हाईवे पर डीजल चोरी में सक्रिय गिरोह के सदस्यों को खड़िया बाजार बोदरा बाबा के समीप से बुधवार की रात को चोरी का प्रयास करते हुए शक्तिनगर पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। डीजल चोरों के पास से सफेद स्कॉर्पियो, 35 लीटर भरा गैलन, दो 35 लीटर के खाली गैलन एवं तेल निकालने का पाइप बरामद हुआ।
पुलिस सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार की रात प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि हाईवे पर ट्रकों से तेल चोरी करने का गिरोह खड़िया बाजार बोदरा बाबा के समीप सक्रिय है। पिपरी क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में थाना प्रभारी ने एसएसआई संतोष यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर दबिश देने के लिए रवाना किया। खड़िया बाजार बोदरा बाबा के पास ट्रकों से तेल चोरी करते हुए गिरोह सदस्यों धीरेंद्र सिंह उर्फ धीरू पुत्र मंगलेश्वर सिंह निवासी उपनी थाना जिला सीधी मप्र, राहुल सिंह पुत्र लालबाबू सिंह निवासी खटखरी खुटार थाना वैढन जिला सिंगरौली, जीतू सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी वरोडीह थाना नगर उटारी जिला गढवा झारखंड एवं संजय पटेल पुत्र रामबृक्ष पटेल निवासी अशोका मार्केट खड़िया थाना शक्तिनगर को घेराबंदी कर पुलिस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। चोरों के पास से अलग-अलग नंबर प्लेट की एक सफेद स्कॉर्पियो, एक गैलन भरा डीजल, दो खाली गैलन एवं तेल निकालने में प्रयुक्त पाइप की बरामदगी की गई। इस पूरे घटनाक्रम में पकड़ी गई सफेद स्कॉर्पियो के आगे उप्र का नंबर प्लेट यूपी 64 एएफ 6327 एवं पीछे मप्र का नंबर प्लेट एमपी 17 सीबी 8327 का मिलना चोरी के हाईटेक तरीके को दर्शाता है।
हाईवे पर डीजल चोरी में सक्रिय गिरोह को पकड़ने वाली टीम में मुख्य रूप से एसएसआई संतोष कुमार यादव, हेड कांस्टेबल सोभनाथ, हरिकेश बहादुर सिंह, कांस्टेबल सुमित कुमार पटेल, राम रूप एवं अंबुज तिवारी की भूमिका सराहनीय रही।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here