जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा स्टाफ की भारी कमी

0
152

अवधनामा संवाददाता

घोर अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का घेराव किया
जिला संयुक्त चिकित्सालय को तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस किया जाये : बु.वि.सेना
ललितपुर। बु.वि.सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में ललितपुर के जिला चिकित्सालय की चरामरा गई स्वास्थ्य सेवाओं और विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी की मांग को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का घेराव किया गया। सेना प्रमुख ने कहा कि ललितपुर के जिला चिकित्सालय को भले ही मेडिकल कालेज में रूपान्तरित कर दिया गया है परंतु यहां पर मेडिकल कॉलेज जैसी व्यवस्था कहीं भी नजर नहीं आ रही है। जिला चिकित्सालय केवल रिफर सेन्टर बनकर रह गया है। स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में जनपद केे तमाम लोग महानगरों में मारे मारे फिर कर लुट पिट रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद का जिला संयुक्त चिकित्सालय जो कि पूरे जिले की लाखों की आबादी को कवर करने के लिए है वह घोर असुविधा, लापरवाही और बदइंतजामी का सबब बन गया है। यहां पर चिकित्सा सुविधा के नाम केवल खानापूर्ति हो रही है। इतनी बड़ी आबादी की स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए एक भी कॉडियोलोजिस्ट मौजूद नहीं। ट्रामा सेन्टर की बिल्डिंग होने के बाबजूद आर्थोपेडिक सर्जन समेत ट्रामा सेन्टर के पैरामेडिकल स्टॉफ की बहुत कमी है। जनरल फिजीशियन, ऐन्डोक्रायोनोलोजिल्ट, नेफ्रोलोजिस्ट, जनरल सर्जन, न्यूरोलोजिल्ट, गायनकोलोजिस्ट, पीडिट्रीशियन समेत पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है। इसके अलावा डायलिसिस यूनिट, एमआरआई, बड़े आर्थोपेडिक ऑपरेशन के अभाव में लोग महानगरों में मारे मारे फिर रहे हैं। कहा कि जिला चिकित्सालय चारों ओर गन्दगी का आलम है। पूर्व में जिला चिकित्सालय जो साफ सुथरा नजर आता था वहां ऐसा अब नही है। विकलांग शौचालय समेत तमाम शौचालय गन्दे पड़े हुए हैं। जगह जगह पान गुटखा की पींके थुकी हुई मिलेंगी। उन्होंने कहा है कि शीघ्र-अतिशीघ्र जिला चिकित्सालय को तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं, विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टॉफ से लैस किया जाये अन्यथा की स्थिति में उग्र आन्दोलन छेडऩे के लिए बाध्य हो जायेगी। इस मौके पर राजमल बरया, राजकुमार कुशवाहा, कदीर खां, बी.डी.चन्देल, अमरसिंह बुन्देला, मुन्ना त्यागी, भगवत वर्मा, प्रदीप, विनोद साहू, प्रेमशंकर गुप्ता, जीतू राजा, उमेश शर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा, नंदू सोनी, बृजेन्द्र पारासर, प्रदीप साहू, टिंकू सोनी, कामता भट्ट, अमित जैन आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here