वरिष्ठ नागरिकों को मिले सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ : गंधर्व सिंह

0
172

अवधनामा संवाददाता

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की मासिक बैठक हनुमानजी मंदिर पर हुई संपन्न

ललितपुर। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की मासिक बैठक कचहरी प्रांगण स्थित हनुमान जी मंदिर पर संपन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष गंधर्व सिंह लोधी बाबूजी एवं समिति के वरिष्ठ संरक्षक पं.प्रताप नारायण दीक्षित के आथित्य में संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन चर्चा की गयी। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ जनों ने सरकार से मांग की कि वरिष्ठ जनों को रेलवे में पहले जो सुविधा मिलती थी उसको फिर से बहाल किया जाए, सभी बुजुर्गों एवं वरिष्ठ जनों का प्राथमिकता के तौर पर आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। सभी बुजुर्ग एवं वरिष्ठ जन शीतलहर के चलते अपने आप को सुरक्षित रखें एवं ऐसा आहार ले जिससे उन्हें इस सर्दी के मौसम में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। समिति के महामंत्री जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला मन्दिर की स्थापना हो रही है इसको देखते हुए आप सभी भी अपने-अपने घरों में 22 जनवरी को राम ज्योति जलाएं एवं अपने-अपने घरों को सजाए। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति आगामी 22 जनवरी को स्टेशन स्थित शिव जी के मंदिर में सुबह 9 बजे राम ज्योति की स्थापना,रामरक्षा स्त्रोत का पाठ एवं सुंदरकांड का आयोजन होगा, शाम को भजन संध्या का भी आयोजन रखा गया है। जिसमे आप सभी नगरवासी पधारे एवं धर्म लाभ ले। मासिक बैठक में और भी कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गए। आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी गहन चर्चा हुई। बैठक का संचालन महामंत्री जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने किया अंत में सभी का आभार राजाराम गोस्वामी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रताप नारायण दीक्षित, गंधर्व सिंह लोधी, अवध बिहारी कौशिक, गिरजा शंकर दुबे, राजाराम गोस्वामी, जगदीश पाराशर, मनजीत सिंह सलूजा, अवध बिहारी उपाध्याय, अरुण कुमार बबेले, रामप्रसाद रिछारिया, डा.राजेंद्र श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार दुबे, विजय सिंह परमार, जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, आत्माराम रिछारिया, कैलाश चंद्र, प्रदीप रिछारिया एवं मीडिया प्रभारी कृष्णकांत सोनी आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here