Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurआपदा प्रबंधन हेतु जन जागरूकता अभियान मे बताए आपदा न्यूनीकरण के उपाय

आपदा प्रबंधन हेतु जन जागरूकता अभियान मे बताए आपदा न्यूनीकरण के उपाय

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। आपदा प्रबंधन हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत ब्लॉक सभागार बिरधा में लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं रोजगार सेवक की ट्रेनिंग ब्लॉक प्रमुख ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। ब्लॉक प्रमुख ने ललितपुर जनपद की भौगोलिक स्थिति, आपदा क्या है हमें कैसे आपदाओं के बारे में पूर्व, वर्तमान एवं पश्चात क्या-क्या तैयारी करनी है जिससे कि हम हानि का न्यूनीकरण कर सकें आदि के बारे में विस्तार से समझाया। आदर्श रावत ने सर्पदंश के बारे में बताया और हम कैसे सरकारी सहायता प्राप्त कर सकते है के बारे में बतलाया। टीम के साथ मिलकर सर्पदंश से संबंधित रोल प्ले कर उपस्थित समुदाय को इलाज हेतु प्रेरित किया। आशीष मिश्रा द्वारा आपदा प्रबंधन की योजना के अंतर्गत आपदा पूर्व, आपदा के दौरान एवं आपदा के पश्चात के प्रमुख बिंदु एवं विद्यालय में आपदा प्रबंधन का निर्माण के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। अग्निकांड, भूकंप एवं भीड़ विषय पर चर्चा की एवं प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं को पूर्ण किया। अनूप सैनी द्वारा सचेत एवं दामिनी एप्लीकेशन प्रशिक्षणार्थियों के मोबाइल में डाउनलोड कराया गया एवं यह किस प्रकार कार्य करते हैं इस पर प्रकाश डाला गया। कल्याण सिंह द्वारा पर्यावरण प्रबंधन, जीवन कौशल, सड़क दुर्घटना, ओलावृष्टि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मनीष खरे ने जब नाड़ी बंद हो जाए उस समय व्यक्ति 12 वर्ष से अधिक को किस तरह सीपीआर देना है की मॉकड्रिल करवाई गई। तत्पश्चात प्रतिभागियों के तमाम प्रश्नों के उत्तर भी दिए। आज प्रशिक्षण में लगभग 200 प्रतिभागियों, साथ में समस्त मास्टर ट्रेनर आदर्श रावत, मनीष खरे, आशीष मिश्रा, अनूप सैनी एवं कल्याण सिंह ने प्रतिभाग किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular