Sunday, April 28, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiडीएम एसपी की उपस्थिति में हुई गोष्ठी, विभिन्न समस्याओं पर की गई...

डीएम एसपी की उपस्थिति में हुई गोष्ठी, विभिन्न समस्याओं पर की गई चर्चा

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद में व्यापारिक सुरक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के सम्बन्ध में हुई गोष्ठी में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
लोक सभागार कलेक्ट्रेट में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर निवेशकों की समस्याओं के निवारण हेतु जनपदीय व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा व्यापार मंडल के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट -2023 के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर निवेशकों की समस्याओं और उनके निवारण पर व्यापक चर्चा की गई। निवेशकों द्वारा जनपद स्तर पर निवेश सम्बन्धी कोई समस्या न होना बताया गया l व्यापारिक बन्धुओं से मुख्य मार्गों एवं चौराहों को अतिक्रमण मुक्त रखने की अपील की गई तथा सभी व्यापारी संगठनों से यह अनुरोध किया गया कि प्रतिष्ठानों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी लगाएं तथा सड़कों पर भी सीसीटीवी का कैमरा फोकस करें। बड़े मार्केट में स्थानीय चौकीदारों को भी लगाया जाए ताकि चोरी आदि की घटनाओं पर रोक लगे और तत्काल पुलिस को सूचना मिल सके। इसके साथ ही व्यापारी बन्धुओं को व्यापारिक गतिविधियों में इलेक्ट्रानिक लेन-देन में सावधानी बरतने, एवं दुकानों व घरों में कार्य करने वालों नौकरों के सत्यापन कराने के सम्बन्ध में भी प्रोत्साहित किया गया। मीटिंग में निवेशकों द्वारा लखनऊ शहर में नो एण्ट्री के समय लखनऊ अयोध्या हाइवे पर नहर के आस पास खड़े किए जाने वाले ट्रकों की वजह से लगातार जाम लगने का मुद्दा उठाया गया तथा सुझाव दिया गया कि नो इण्ट्री के समय उक्त ट्रकों को किसान पथ पर बेहटा रोड और सुलतानपुर रोड पर खड़ा कराया जाय जिससे यातायात सुगमता से चल सके। ज़िलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक द्वारा लखनऊ के अधिकारियों से बात कर उक्त यातायात व्यवस्था सुगम कराने की बात कही गई।07

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular