Wednesday, May 8, 2024
spot_img
HomeMarqueeशिविर में लोगों का किया गया नेत्र परीक्षण

शिविर में लोगों का किया गया नेत्र परीक्षण

अवधनामा संवाददाता

198 मरीजो का किया गया उपचार

कमासिन। कस्बा कमासिन में विकासखंड स्तरीय विशाल नेत्र शिविर का आयोजन आदर्श ग्रामीण उत्थान समिति के संयोजकत्व में संपन्न हुआ ,जिसमें जानकी कुंड चिकित्सालय से आए हुए चिकित्सकों ने 198 मरीजों का परीक्षण किया, फॉलो अप के अंतर्गत 8 मरीजों को चश्मा दिया गया ,45 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए उसमें से 36 मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण के लिए सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड भेजा गया, 88 मरीजों का विजन चेक किया गया जिनको दवा, चश्मा दिया गया ,65 मरीजों में आंखों की विभिन्न बीमारी ग्लूकोमा, रेटिना, मांस बढ़ने आदि की बीमारी पाई गई जिन्हें निशुल्क दवा दी गई और उचित सलाह दी गई ।सभी मरीजों का शुगर लेवल चेक किया गया, जिसमें 38 मरीज का शुगर लेवल बढ़ा हुआ पाया गया, उनके पर्दे की जांच की गई और लाल कार्ड जारी करते हुए सलाह दी गई तथा जानकी कुंड रेफर किया गया। जानकी कुंड से आए डॉक्टर पंकज गुप्ता नेत्र चिकित्सा अधिकारी, विनय मिश्रा ,अभिषेक पांडे नेत्र सहायक, अभिषेक पांडे नेत्र सहायक, बृजेश यादव आप्टिकल, नरोत्तम दास मेडिसिन, कुंदन सिंह, प्रमोद कुमार ,विपिन सोनी, आयुष सोनी नेत्र सहायक, अमित मिश्रा नेत्र सहायक ने मरीजों का विधिवत परीक्षण किया। समिति के पदाधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मुन्ना तिवारी, ज्ञान यादव ने मरीजों के रजिस्ट्रेशन का कार्य किया। डाक्टर पंकज गुप्ता ने नेत्रदान महादान के महत्व को समझाते हुए लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक लोग नेत्रदान करने का संकल्प लें और अपने परिवारों से कहें कि उनके मरने के बाद नेत्रदान जानकी कुंड चिकित्सालय में करें, जिससे लोगों को रोशनी दी जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular