Sunday, May 12, 2024
spot_img
Homekhushinagarअवैध बालू लदी डंपर को एसडीएम ने किया सीज, हड़कंप

अवैध बालू लदी डंपर को एसडीएम ने किया सीज, हड़कंप

अवधनामा संवाददाता

अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाई लगातार जारी रहेगा : एसडीएम

क्षेत्र के टेढ़िया घाट टोला मदरहवां में एसडीएम व थानाध्यक्ष ने पकड़ी डंपर

 

कप्तानगंज, कुशीनगर। तहसील क्षेत्र से निकलने वाली छोटी गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर अवैध बालू खनन का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खनन कारोबारी रात का फायदा उठाते हुए बालू खनन का कार्य धड़ल्ले से कर रहे है। इसी क्रम में एसडीएम कप्तानगंज मोहम्मद जफर व थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने क्षेत्र के टेढ़िया घाट मदरहवां टोला में खनन कर डंपर से ले जाए जा रहे अवैध बालू को पकड़ कर सीज कर दिया। उधर प्रशासन की गाड़ी देख चालक फरार हो गया। इस करवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रामजानकी घाट, घीनहरिया, सुअरहां, बभनौली, मलुकही, पगार, मिश्रौली, हरदी छपरा, दाढ़ीटोला, खोटहीं, काशीछपरा सहित दर्जनों घाट अवैध बालू खनन के लिए प्रचलित है। इन घाटों पर अवैध खनन कारोबारी धड़ल्ले से खनन कर राजस्व का भारी नुकसान पहुंचा रहे है। खनन अधिकारी कभी कभार कार्यवाई कर कोरमपूर्ति कर लेते है लेकिन स्थानीय प्रशासन अवैध खनन पर लगातार कार्यवाई करते नजर आती है। इसी क्रम में बुधवार की रात लगभग 12:10 बजे थाना क्षेत्र के टेढ़िया घाट टोला मदरहवा से अवैध खनन कर डंपर से ले जाई जा रही अवैध बालू की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसडीएम मोहम्मद जफर व प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज विनय कुमार सिंह मौके से पहुंच गए। प्रशासन की गाड़ी देख डंपर चालक भागने में सफल हो गया। एसडीएम ने उक्त डंपर को सीज कर दिया।

इस संबंध ने एसडीएम जफर ने कहा की तहसील क्षेत्र में गंडक नदी के किसी भी घाट पर अवैध बालू खनन का कारोबार नही करने दिया जायेगा। इस कार्य में जो भी लिप्त पाए जायेंगे उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। लगातार अभियान चलाकर अवैध खनन को रोकने का प्रयास जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular