Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeएसडीएम ने बांसी मिठवल, खेसरहा ब्लॉक का किया निरीक्षण

एसडीएम ने बांसी मिठवल, खेसरहा ब्लॉक का किया निरीक्षण

SDM inspects Bansi Mithaval, Khesraha block
अवधनामा संवाददाता

बांसी सिद्धार्थनगर। (Siddharthanagar) रविवार को ब्लॉक परिसर बांसी में   निरीक्षण करने पहुंचे ज्वाइंटमजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी जग प्रवेश सहित क्षेत्राधिकारी अरुण चंद ने किया तीनों ब्लाकों का निरीक्षण सबसे पहले विकास खंड बांसी ब्लॉक, मिठवल, खेसरहा में पहुंच कर किया सघन निरीक्षण और कर्मचारियों को दिया निर्देश उन्होंने कहा कि कोविड-19 तहत सभी का नाम वापसी कराया जाए तथा चुनाव चिन्ह का आवंटन कराया जाए। इस दौरान तीनों ब्लॉक को पर शांति व्यवस्था बनी रही। इस दौरान प्रधान प्रत्याशियों तथा क्षेत्र पंचायतों के पर्चा वापसी के संबंध में प्रत्येक केंद्रों पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की तथा कितने पर्चा खारिज किए गए तथा कितने का नाम वापस किया गया न्याय पंचायत वार व ग्राम पंचायत वार निरीक्षण किया गया। इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अथवा मास्क लगाने की हिदायत दी कहा कि बिना मांस्क के कोई मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी जय प्रकाश राय सहित ब्लॉक परिसर में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक चंद्रशेखर पांडे,एस आई तारकेश्वर, अरविंद यादव, अंकित वर्मा, सोनदेव, कुमार, महिला आरक्षी सरिता मौर्या, सरिता यादव शामिल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular