दुर्घटना योजना के पात्र आधा दर्जन कृषकों को एसडीएम ने बांटे चेक

0
356

अवधनामा संवाददाता

अतर्रा/बांदा। उप जिलाधिकारी नमन मेहता ने खलियान अग्निकांड एवं दुर्घटना योजना के पात्र आधा दर्जन कृषकों को चेक बांटकर राहत पहुंचाई छिपाकर किसानों के चेहरे पर खुशी दिखी।
शुक्रवार को शुक्रवार को मंडी समिति में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना अंतर्गत कृषक दावेदार कुसुमा निवासी त्रिवेणी शंकर पुत्र रामजस को 55 हजार का चेक देकर राहत पहुंचाई इसी प्रकार मुख्यमंत्री खेत खलियान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना अंतर्गत 5 कृषकों को 74550 रुपए के चेक का वितरण किया गया उक्त धनराशि का चेक पाने वाले में अतर्रा निवासी कमलाकांत मोतिहारी निवासी खिलाड़ी यादव इंद्रपाल यादव बाबूलाल सहित विभिन्न किसानों को अलग-अलग धनराशि के चेक दिए गए इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन संगीता निराला मंडी सचिव दिलीप कुमार अधिवक्ता राजेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे बताते चलें कि शासन से मिली सहायता धनराशि से किसानों के चेहरे पर खुशी दिखी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here