Wednesday, September 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeएसडीएम ने कम्पोजिट परिषदीय विद्यालय का औचक निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता...

एसडीएम ने कम्पोजिट परिषदीय विद्यालय का औचक निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता परखी

उरई(जालौन)।डीएम राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश के अनुरूप परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की हकीकत को परखने के लिए उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों से सवालों के जवाब भी दिये। महेवा विकासखंड के ग्राम सोहरापुर स्थिति उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह अचानक पहुंचे।

एसडीएम को पंजीकृत 115 छात्र छात्राओं में 90 से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति मिली। प्रधानाध्यापक हरभूषण सिंह यादव के साथ परिसर की सफाई व्यवस्था, तथा मिड-डे मिल भोजन की हकीकत परखी। विधार्थियों से विभिन्न विषयों में प्रश्न पूछें, बच्चों के सही जबाब देने पर एसडीएम ने संतोष व्यक्त किया। इसी क्रम में विधार्थियों से शैक्षणिक जानकारियां हासिल कर छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए।

उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने शिक्षकों से विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने विद्यालयों में बनने वाले मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान एसडीएम ने विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया।

इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता ठीक रखी जाए तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढाई जाए। एसडीएम ने विद्यालय में खुद पढ़ा कर नैतिक शिक्षा दी।उप जिलाधिकारी ने बताया कि विद्यालयों की पढ़ाई की हकीकत को रखने के लिए निरंतर निरीक्षण किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम ने बताया कि विद्यालयों में छात्रांकन के सापेक्ष 85प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति पाई गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular