Monday, May 13, 2024
spot_img
HomeBusinessएसबीआई कार्ड और रिलायंस रिटेल ने साथ मिलकर 'रिलायंस एसबीआई कार्ड' लॉन्च...

एसबीआई कार्ड और रिलायंस रिटेल ने साथ मिलकर ‘रिलायंस एसबीआई कार्ड’ लॉन्च किया

 

कार्डधारकों को रिलायंस रिटेल की देश में बड़े पैमाने पर मौजूदगी और अलग-अलग ब्रांड्स के बड़े पोर्टफोलियो का फायदा मिलेगा

कार्डधारकों को एसबीआई कार्ड की ओर से इस श्रेणी में सबसे बेहतर मूल्य प्रस्तावों, ऑफ़र और बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा

पर्यावरण के प्रति जागरूक नज़रिये के साथ इस अनोखे कार्ड को लॉन्च किया गया है, जो 100% रीसायकल किए गए प्लास्टिक से बना है

लखनऊ: भारत में क्रेडिट कार्ड जारी करने के एकल व्यवसाय का संचालन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी, एसबीआई कार्ड ने भारत के सबसे बड़े रिटेलर, रिलायंस रिटेल के साथ मिलकर को-ब्रांडेड ‘रिलायंस एसबीआई कार्ड’ को लॉन्च किया है। यह लाइफस्टाइल पर केंद्रित अपनी तरह का अनोखा क्रेडिट कार्ड है, जो सामान्य से लेकर प्रीमियम तक, अलग-अलग तरह के खर्च की जरूरत वाले सभी श्रेणी के ग्राहकों को कुल मिलाकर खरीदारी का शानदार और बेहद फायदेमंद अनुभव प्रदान करता है। कार्डधारक रिलायंस रिटेल के बड़े और विविधता पूर्ण इकोसिस्टम में इस कार्ड से ट्रांजैक्शन करके रिवॉर्ड्स के साथ-साथ कई तरह के फायदे प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें फैशन और लाइफस्टाइल से लेकर किराना, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर फार्मा, फर्नीचर से लेकर आभूषण के साथ-साथ अन्य कई तरह की चीजें शामिल हैं।

उद्योग जगत के दो दिग्गज संस्थानों के बीच परस्पर तालमेल पर आधारित इस गठबंधन का उद्देश्य बड़ी संख्या में ग्राहकों तक पहुंच के साथ एसबीआई कार्ड के व्यापक नेटवर्क, तथा रिलायंस रिटेल के बेमिसाल रिटेल प्रस्ताव का लाभ उठाना है, ताकि ग्राहकों को एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स की एक श्रृंखला की पेशकश की जा सके, जिसमें विशेष स्वागत उपहार से लेकर यात्रा एवं मनोरंजन पर मिलने वाले विशेष फायदे शामिल हैं। इसके अलावा, खर्च के आधार पर माइलस्टोन हासिल करने पर भी रिन्यूअल फीस माफ करने जैसे रिवॉर्ड्स की पेशकश की जाएगी, साथ ही रिलायंस रिटेल नेटवर्क में ट्रांजैक्शन करने के लिए ग्राहकों को रिलायंस रिटेल वाउचर दिया जाएगा।

इस को-ब्रांडेड कार्ड को दो वेरिएंट- यानी रिलायंस एसबीआई कार्ड और रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम में लॉन्च किया गया है, और इनमें से प्रत्येक कार्ड को ग्राहकों की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें अलग-अलग तरह के रिवॉर्ड्स और लाइफस्टाइल संबंधी उपहार की पेशकश करने के लिए सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है।

इस मौके पर रिलायंस रिटेल लिमिटेड के डायरेक्टर, श्री वी. सुब्रमण्यम ने कहा, “रिलायंस रिटेल में, हम अपने ग्राहकों के लिए खरीदारी अनुभव को हर दिन और अधिक सुखद बनाने और उन्हें संतुष्ट करने के लिए हमेशा नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं। हमने एसबीआई कार्ड के साथ मिलकर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी किया है, जो हमारे इस संकल्प की दिशा में उठाया गया एक और कदम है। कार्ड इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनी, एसबीआई कार्ड के साथ साझेदारी करना हमारे लिए बेहद खुशी की बात है, और इस साझेदारी के तहत हमारे ऑनलाइन माध्यमों के साथ-साथ हमारे सभी स्टोर्स पर खरीदारी करने पर बड़े पैमाने के फायदे, विशेष छूट और रिवॉर्ड्स की पेशकश के लिए रिलायंस एसबीआई कार्ड जारी किया गया है।

एसबीआई कार्ड के एमडी एवं सीईओ, श्री अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा, “रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी करना हमारे लिए बेहद खुशी की बात है, जिसने भारत में संगठित तरीके से रिटेल कारोबार को एक नई परिभाषा दी है। दोनों ही संगठन ग्राहकों को सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं और ग्राहकों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने के इरादे पर अटल हैं, और इसी वजह से हम एकजुट हुए हैं।

रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम का सालाना नवीनीकरण शुल्क ₹2,999 है जिसमें लागू कर भी जोड़ा जाएगा, जबकि रिलायंस एसबीआई कार्ड के लिए यह शुल्क ₹499 है, जिसमें लागू कर जोड़ा जाएगा। कार्डधारक वार्षिक खर्च इसका माइलस्टोन हासिल करने पर नवीकरण शुल्क में छूट का लाभ उठा सकते हैं, जो रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम के लिए सालाना ₹3,00,000 तथा रिलायंस एसबीआई कार्ड के लिए सालाना ₹1,00,000 है। यह कार्ड रिसाइकल किए गए प्लास्टिक से बना है और इसे रुपे (RuPay) प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया है।

रिलायंस रिटेल की छत्रछाया में उपयोगिता से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में स्टोर और डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म का एक विविधतापूर्ण पोर्टफोलियो मौजूद है। इसके प्रमुख रिटेल ब्रांड्स में रिलायंस स्मार्ट, स्मार्ट बाज़ार, रिलायंस फ्रेश सिग्नेचर, रिलायंस डिजिटल, रिलायंस ट्रेंड्स, जियोमार्ट, एजियो (Ajio), रिलायंस ज्वेल्स, अर्बन लैडर, नेटमेड्स और कई अन्य ब्रांड शामिल हैं।

कार्ड के दोनों वेरिएंट पर मिलने वाले मुख्य फायदे:
रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम रिलायंस एसबीआई कार्ड
रिवॉर्ड प्वॉइंट्स:
• सभी भागीदार रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर खर्च किए जाने वाले प्रति ₹100/- पर 10 रिवॉर्ड प्वॉइंट्स (UPI भुगतान को छोड़कर)
• भोजन, मूवी एवं मनोरंजन, घरेलू एयरलाइंस और अंतरराष्ट्रीय खर्च पर प्रति ₹100/- के लिए 5 रिवॉर्ड प्वॉइंट्स
• अन्य रिटेल श्रेणियों में खर्च (ईंधन, प्रॉपर्टी रेंटल, वॉलेट अपलोड को छोड़कर) किए गए प्रत्येक ₹100/- के लिए 2 रिवॉर्ड प्वॉइंट्स
रिवॉर्ड प्वॉइंट्स:
• सभी भागीदार रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर खर्च किए जाने वाले प्रति ₹100/- पर 5 रिवॉर्ड प्वॉइंट्स (UPI भुगतान को छोड़कर)
• भोजन और फिल्मों पर खर्च किए जाने वाले प्रति ₹100/- के लिए 5 रिवॉर्ड प्वॉइंट्स
• अन्य रिटेल श्रेणियों में खर्च (ईंधन, प्रॉपर्टी रेंटल, वॉलेट अपलोड को छोड़कर) किए गए प्रत्येक ₹100/- के लिए 1 रिवॉर्ड प्वॉइंट
स्वागत उपहार:
• सदस्यता शुल्क के भुगतान पर ₹3,000/- के मूल्य का रिलायंस रिटेल वाउचर
• विभिन्न भागीदार रिलायंस रिटेल स्टोर्स के ₹11,999/- मूल्य का अतिरिक्त डिस्काउंट वाउचर
• सदस्यता शुल्क प्राप्त होने के बाद 45 दिनों के भीतर वाउचर भेजे जाएंगे
स्वागत उपहार:
• सदस्यता शुल्क के भुगतान पर ₹500/- के मूल्य का रिलायंस रिटेल वाउचर
• विभिन्न भागीदार रिलायंस रिटेल स्टोर्स के ₹3,200/- मूल्य का अतिरिक्त डिस्काउंट वाउचर
• सदस्यता शुल्क प्राप्त होने के बाद 45 दिनों के भीतर वाउचर भेजे जाएंगे

माइलस्टोन हासिल करने पर लाभ:
• एक वर्ष में ₹3 लाख के वार्षिक खर्च की सीमा तक पहुंचने पर अगले साल के लिए नवीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा
• सभी भागीदार रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर सालाना ₹75,000/- के खर्च पर ₹1,500/- की कीमत का रिलायंस रिटेल वाउचर
• सभी भागीदार रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर सालाना ₹1,50,000/- के खर्च पर ₹2,250/- की कीमत का रिलायंस रिटेल वाउचर
• सभी भागीदार रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर सालाना ₹3,00,000/- के खर्च पर ₹5,000/- की कीमत का रिलायंस रिटेल वाउचर माइलस्टोन हासिल करने पर लाभ:
• एक वर्ष में ₹1 लाख के वार्षिक खर्च की सीमा तक पहुंचने पर अगले साल के लिए नवीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा
• सभी भागीदार रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर सालाना ₹25,000/- के खर्च पर ₹500/- की कीमत का रिलायंस रिटेल वाउचर
• सभी भागीदार रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर सालाना ₹50,000/- के खर्च पर ₹750/- की कीमत का रिलायंस रिटेल वाउचर
• सभी भागीदार रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर सालाना ₹80,000/- के खर्च पर ₹1,000/- की कीमत का रिलायंस रिटेल वाउचर

यात्रा में मिलने वाले फायदे:
• सम्मानार्थ भेंट के तौर पर, एक कैलेंडर वर्ष में डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज में 8 विज़िट (हर तिमाही में 2 बार) की सुविधा
• सम्मानार्थ भेंट के तौर पर, एक कैलेंडर वर्ष में इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज में 4 विज़िट (हर तिमाही में 2 बार) की सुविधा फ्यूल सरचार्ज में छूट:
• सभी पेट्रोल पंपों पर फ्यूल सरचार्ज में 1% की छूट*
मनोरंजन में मिलने वाले फायदे:
• बुकमाईशो (BookMyShow) पर हर महीने 250/- रुपये के मूल्य की 1 मूवी टिकट

फ्यूल सरचार्ज में छूट:
• सभी पेट्रोल पंपों पर फ्यूल सरचार्ज में 1% की छूट*
* ₹500/- से ₹4,000/- के बीच ट्रांजैक्शन के लिए मान्य है, जिसमें जीएसटी और अन्य शुल्क शामिल नहीं किए हैं (प्रति क्रेडिट कार्ड अकाउंट के लिए प्रति स्टेटमेंट चक्र में फ्यूल सरचार्ज पर अधिकतम छूट की सीमा ₹100/- है)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular