Thursday, May 2, 2024
spot_img
HomeMarqueeसऊदी अरब के युद्धक विमानों ने यमन के शहरी लोंगो पर 12...

सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने यमन के शहरी लोंगो पर 12 घंटे में 66 बार की बमबारी

सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने एक बार फिर यमन के सादा और हज्जा प्रांतों के आवासीय क्षेत्रों को अपने पाश्विक हमलों का निशाना बनाया है।

 

यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता यहिया सरी के अनुसार सऊदी युद्धक विमानों ने पिछले 12 घंटे के दौरान सादा और हज्जा प्रांतों पर 66 बार बमबारी की है।

उनका कहना था कि सऊदी अरब के पाश्विक हमलों में दर्जनों बेगुनाह यमनी नागरिक मारे गये और घायल हुए हैं।

सऊदी अरब ने अमरीका, संयुक्त अरब इमारात और कुछ दूसरे देशों के समर्थन से यमन को 5 वर्ष से हमलों का निशाना बना रखा है जिसके परिणाम में 16 हज़ार से अधिक यमनी हताहत हो चुके हैं जबकि लाखों लोगों को अपना घरबार छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।

सऊदी अरब ने यमन का ज़मीनी, हवाई और समुद्री परिवेष्टन कर रखा है जिसके परिणाम में यमनी जनता को खाद्य पदार्थों और दवाओं की भीषण कमी का सामना है। यमनी जनता के प्रतिरोध के कारण सऊदी गठबंधन अपने एक भी लक्ष्य में सफल नहीं हो सका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular