Monday, September 1, 2025
spot_img
HomeNationalसारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दोहरे हत्याकांड का नामजद आरोपित वारदात...

सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दोहरे हत्याकांड का नामजद आरोपित वारदात के 17 दिन बाद गिरफ्तार

छपरा में गोदरेज के शोरूम के मालिक अमरेंद्र कुमार सिंह एवं एक अन्य की जान ली गई थी। उमा नगर मोहल्ले में 25 मई की शाम को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोदरेज के शोरूम के मालिक एवं उमा नगर निवासी अमरेंद्र की हत्या की थी।तब वे अपनी मोटरसाइकिल से पड़ोसी शंभू सिंह उपाख्य मुखिया के साथ दुकान बंदकर घर शहर की ओर आ रहे थे।

छपरा शहर के चर्चित तोहरे हत्याकांड में घटना के 17 दिन के बाद पुलिस को सफलता मिली है। मुफस्सिल थाने की पुलिस एवं एसआईटी ने दोहरे हत्याकांड के एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित सहाजितपुर थाना क्षेत्र के छपिया निवासी स्वर्गीय रामदेव सिंह का पुत्र राजेन्द्र सिंह है।

पुलिस उसे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड स्थित इनके घर से गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक डा.कुमार आशीष ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। इस मामले एक आरोपित खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक निवासी विजय सिंह अभी भी फरार चल रहा है। इनकी गिरफ्तारी को ले एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) की टीम लगातार छापेमारी भी कर रही है।

25 मई हुई थी वारदात

उल्लेखनीय हो कि छपरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमा नगर मोहल्ले में 25 मई की शाम मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोदरेज के शोरूम के मालिक व उमा नगर निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह बाइक से पड़ोसी शंभू सिंह उपाख्य मुखिया के साथ दुकान बंदकर घर शहर की ओर आ रहे थे। इसी दौरानगोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी गई थी।

इस हत्याकांड में अमरेंद्र सिंह की पत्नी रुचि कुमारी ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी करा साजितपुर थाना क्षेत्र के छपिया निवासी राजेन्द्र सिंह और खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक निवासी विजय सिंह को नामजद किया था। प्राथमिकी उन्होंने कि था कि राजेंद्र सिंह एवं विजय सिंह ने घटना के कुछ दिन पहले उनके घर पर चढ़कर गाली गलौच करते हुए जान से मार देने की धमकी दी थी।

घटना के उद्वेदन के लिए गठित हुआ था एसआइटी

शहर से सटे दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस ने घटना के उद्वेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया था, ताकि इस घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ा जा सके। वरीय पुलिस अधीक्षक डा.कुमार आशीष ने एसआईटीका गठन किया था।एसआईटी पिछले 17 दिनों से जिले के 40 से अधिक स्थानों पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर चुकी है। इसके बाद पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है।

अभी एक नामजद आरोपित को और गिरफ्तार करना बाकी है।मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार प्रभाकर ने गिरफ्तार आरोपित को पूछताछ के बाद न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान मिले सबूत के आधार पर पुलिस अब आगे की कार्रवाई करेगी।

अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं शूटर

शहर के चर्चित दोहरी हत्याकांड के शूटर अब अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है। राजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद इस दोहरे हत्याकांड से पर्दा उठ जाएगा। पुलिस ने आरोपित एवं शूटर को गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज एवं मोबाइल सर्विलांस के आधार पर जांच में जुटी हुई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular