तहसील सदर कंटेनमेंट जोन में 1802 कोरोना संक्रमितों के सैंपल लिए गए

0
84

 

Samples of 1802 Corona Infections taken in Tehsil Sadar Containment Zone

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। (Azamgarh) कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर कंटेनमेंट जोन में दिनांक 28 अप्रैल 2021 से कोरोना के सैंपलिंग, कंटेनमेंट जोन मे सैनिटाइजेशन एवं कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमितों को दवा वितरण अभियान के रूप में शुरू किया गया हैl
 अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह ने बताया कि तहसील सदर के कंटेनमेंट जोन में 1802 कोरोना संक्रमितों के सैंपल लिए गए, 163 कोरोना संक्रमितों को दवा वितरण, तहसील सगड़ी के कंटेनमेंट जोन में 813 कोरोना संक्रमितों के सैंपल लिए गए, 116 कोरोना संक्रमित को दवा वितरण, तहसील फूलपुर के कंटेनमेंट जोन में 735 कोरोना संक्रमित के सैंपल लिए गए, 138 कोरोना संक्रमित को दवा वितरण, तहसील मेहनगर के कंटेनमेंट जोन में 953 कोरोना संक्रमित के सैंपल लिए गए, 146 कोरोना संक्रमित को दवा वितरण, तहसील निजामाबाद के कंटेनमेंट जोन में 957 कोरोना संक्रमित के सैंपल लिए गए, 198 कोरोना संक्रमित को दवा वितरण, तहसील लालगंज के कंटेनमेंट जोन में 535 कोरोना संक्रमित के सैंपल लिए गए, 264 कोरोना संक्रमित को दवा वितरण, तहसील बुढ़नपुर के कंटेनमेंट जोन में 474 कोरोना संक्रमित के सैंपल लिए गए, 31 कोरोना संक्रमित को दवा वितरण, तहसील मार्टिनगंज के कंटेनमेंट जोन में 76 कोरोना संक्रमित के सैंपल लिए गए तथा 708 कोरोना संक्रमित को दवा वितरण, इस प्रकार समस्त तहसीलों में कुल 6345 कोरोना संक्रमितों की सैंपलिंग कराई गई तथा कुल 1764 कोरोना संक्रमितों को दवा वितरण किया गया l
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here