Friday, May 10, 2024
spot_img
HomeInternationalजी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं रूस के राष्ट्रपति...

जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, 9-10 सितंबर को होगी बैठक

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने जा रहे विकसित और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के समूह 20 (जी20) के नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं। क्रेमलिन ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नवंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए पुतिन
पिछले साल फरवरी में यूक्रेन में अपने सशस्त्र बलों को भेजने के बाद से पुतिन ने अभी तक पूर्व सोवियत संघ की सीमाओं से परे यात्रा नहीं की है। यहां तक कि, वे इंडोनेशिया के बाली में नवंबर में हुए जी20 शिखर सम्मेलन में भी शामिल नहीं हुए।
अभी तक नहीं लिया गया फैसला
यह पूछे जाने पर कि क्या पुतिन दिल्ली शिखर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने संवाददाताओं से कहा, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। रूस जी 20 ढांचे में पूरी तरह से भाग लेना जारी रखे हुए है। यह ऐसा करना जारी रखने का इरादा रखता है, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular