रूस ने पश्चिमी यूक्रेन के लुत्स्क क्षेत्र पर किए हवाई हमले

0
940

कीव। रूस ने मंगलवार को पोलैंड की सीमा के पास पश्चिमी यूक्रेन के लुत्स्क क्षेत्र व वोलीन पर जोरदार हवाई हमले किए हैं। हमले में लुत्स्क स्थित स्वीडिश एसकेएफ फैक्ट्री के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई और दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए हैं। स्थानीय मीडिया ने इसे पिछले साल फरवरी में युद्ध शुरू होने के बाद से लुत्स्क क्षेत्र में हुआ सबसे बड़ा हवाई हमला बताया है।

लुत्स्क और वोलीन पोलैंड सीमा के पास हैं लेकिन फ्रंट लाइन से सैकड़ो किमी दूर है। लेकिन ये नियमित रूप से रूसी हमलों के लक्ष्य हैं, क्योंकि रूस पश्चिमी देशों के हथियारों के लिए आपूर्ति मार्गों को बाधित करने की कोशिश करता रहता है। लुत्स्क के गवर्नर मैक्सीम कोजित्स्की ने कहा कि हमले में क्षेत्र और इसकी राजधानी नामी की कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। मंगलवार तड़के मिसाइल का मलबा एक तीन मंजिला इमारत पर गिरने से उसमें आग लग गई। इसी तरह शहर के बाहर स्टावचानी और सुखोवोल्या गांव में 10 अन्य इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

लुत्स्क के मेयर एंड्री सदोवी ने कहा कि एक मिसाइल ने स्थानीय किंडरगार्टन के एक यार्ड पर हमला किया, जिससे चार लोग घायल हो गए। लुत्स्क के मेयर ने कहा कि विस्फोट ने किंडरगार्टन को पूरी तरह से नष्ट कर दिया और 100 से अधिक अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए। क्षेत्र के गवर्नर यूरी पोहुलियाको ने कहा कि पड़ोसी क्षेत्र वोलिन में रूसी मिसाइल हमले में तीन नागरिक मारे गए और अन्य घायल हो गए।

लुत्स्क और वोलीन पर यह हमला ओडेसा पर एक दिन पहले हुए हमले के बाद हुआ है। वहीं, दूसरी ओर स्वीडन 31.4 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता करने पर विचार कर रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here