मिसाइल और ड्रोन से रूस का कीव पर अटैक किए ताबड़तोड़ हमले

0
1098

कीव।  रूस ने मंगलवार को एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए हैं। कीव सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेर्ही पोपको ने बताया कि इस ताजे हमले में कम समय में कई मिसाइलें दागी गई।

इस महीने में यह आठवीं बार है जब रूसी हवाई हमलों ने कीव को अपना निशाना बनाया है। पोपको ने कहा कि कीव के हवाई क्षेत्र में दुश्मन के अधिकांश लक्ष्यों का पता लगाकर उसे नष्ट कर दिया गया है। यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल सहित कई प्रकार की 18 मिसाइलें छोड़ी गई।

वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनाट ने टेलीग्राम पर एक बयान में बताया गया कि छह ‘किंजल’ एयरो-बैलिस्टिक मिसाइलों को मिग-31के विमान से लॉन्च किया गया, 9 क्रूज मिसाइलों को काला सागर में जहाजों से और तीन भूमि आधारित एस-400 क्रूज मिसाइलों ने कीव को निशाना बनाया है।

इहनाट ने कहा कि पहले हमले के बाद, रूस ने ईरानी निर्मित शहीद हमले के ड्रोन भी लॉन्च किए और हवाई सर्वेक्षण किया। कीव के कई जिलों में मलबा गिरा है। सोलोमेन्स्की जिले में, एक गैर-आवासीय इमारत में आग लग गई। कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने कहा कि अब तक कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

हमले से ठीक एक दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ वार्ता के लिए पेरिस की यात्रा की थी। जेलेंस्की की यात्रा के दौरान रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को सैन्य सहायता देने का नए सिरे से संकल्प जताया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here