देवबंद : राजकीय माडल महाविद्यालय कपूरी गोविंदपुर में रोवर्स रेंजर्स इकाई के शिविर में दूसरे दिन शिविरार्थियों को विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षकों द्वारा रोवर्स रेंजर्स को गांठबंधन, स्ट्रेचर बनाना, पुल निर्माण आदि का प्रशिक्षण दिया गया। प्राचार्य डा. विपिन कुमार गिरि व डा. नितिन कुमार ने स्काउट गाइड के इतिहास के बारे में बताया। डा. रेणु ने कहा कि रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण अनुशासन की कला सिखाती है। डा. अरविंद कुमार, डा. धीर सिंह व डा. मदन पाल सिंह ने छात्रों को अनुशासन में रहने की शिक्षा दी। नीतू, भावना, अजरा, ज्योति, खुशी, काजल, मोना, सिमरन, पारुल, तनिका, काजल, गौरव, आर्यन, विशू व निशांतू मौजूद रहे।