बदायूॅं। आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के चलते बदायूं से कासगंज,अलीगढ़ आदि स्थानों पर जाने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है।यह रूट डायवर्जन 22 फरवरी को प्रातः 8:00 बजे से लागू हो जाएगा।डायवर्जन मध्यम एवं भारी वाहनों पर लागू होगा।
बता दें कि आगामी 26 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व के चलते कासगंज के एसपी ने पत्र जारी करते हुए 22 से 26 फरवरी तक रूट डायवर्ट कराए जाने का अनुरोध स्थानीय पुलिस-प्रशासन से किया गया है। जिसके चलते स्थानीय पुलिस ने आगामी 22 तारीख से रूट डायवर्ट करने का खाका तैयार कर लिया है। गौरतलब है कि महाहाशिवरात्रि पर्व के मौके पर कछला घाट,हरि की पौड़ी,तथा लहरा घाट पर पर काफी अधिक संख्या में कावड़ियों का आवागमन रहता है,इसी आवागमन के मद्देनजर 22 फरवरी से जनपद बदायूं से अलीगढ़,मथुरा,राजस्थान की ओर जाने वाले भारी एवं मध्यम वहां उझानी से मुजरिया चौराहा,सहसवान,जरीफ नगर,गुन्नौर,बबराला होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। जबकि बदायूं से कासगंज,एटा,आगरा की ओर जाने वाले भारी एवं मध्यम वाहन सिविल लाइंस क्षेत्र के नौशेरा, कादरचौक,गंजडुंडवारा,सहावर होकर अपने गंतव्य को पहुंचेंगे मुजरिया चौराहे से कोई भी भारी एवं मध्यम वाहन कासगंज की ओर नहीं जाएगा।कछला रोड सहसवान से कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन कछला होकर कासगंज की ओर नहीं जाएगा वही कावड़ वाहनों पर उक्त प्रतिबंध लागू नहीं होगा। राजकीय मेडिकल तिराहा पर यातायात तथा थाना पुलिस द्वारा रूट डाइवर्ट कराया जाएगा। थाना उझानी तथा यातायात पुलिस उझानी बाईपास चौराहा पर पुलिस बल लगाकर रूट डायवर्ट कराएगी। मुजरिया तथा सहसवान में थाना पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट कराया जाएगा। डायवर्जन 22 फरवरी प्रातः 8:00 बजे से लेकर 26 फरवरी को रात्रि 12:00 बजे तक लागू रहेगा।
Also read