रोहतकःमजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

0
77

गांव मदीना में हुई वारदात, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

महम थाना के अंतर्गत गांव मदीना में मजदूर ने खाली प्लाट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आसपास लोगों से इस बारे में पता किया और उनके ब्यान दर्ज किये।

पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है, बाद में परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पुलिस के अनुसार देर रात को गांव मदीना निवासी धर्मबीर ने गांव के ही अशोक के खाली प्लाट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता उस वक्त लगा जब पडोस का रहने वाला एक व्यक्ति प्लाट में गया तो उसने देखा कि धर्मबीर फंदे पर लटका हुआ है।

मामले का पता चलने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। महम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। इस बीच मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि धर्मबीर खेतों में मजदूरी का काम करता था और उन्हें भी नहीं पता आखिर उसने आत्महत्या क्यों की है। पुलिस ने परिजनों के ब्यान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here